TVS मोटर ने नई टीवीएस रोनिन 2025 एडिशन को लॉन्च किया है। रेट्रो लुक वाली यह मोटरसाइकिल अब दो नए कलर ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर में उपलब्ध होगा। नए रंगों के साथ, नई रोनिन डुअल चैनल ABS से लैस है। कंपनी ने इसी बाइक की शुरुआती कीमत 1.59 लाख रुपये रखी है। अगर इंजन की बात करें तो इस बाइक में शक्तिशाली 225.9cc इंजन लगा है, जो 7,750 RPM पर 20.4 PS और 3,750 RPM पर 19.93 Nm का टॉर्क देता है।
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, TVS मोटर कंपनी के हेड बिजनेस-प्रीमियम, विमल सुंबली ने कहा कि TVS RONIN ने देश में आधुनिक-रेट्रो मोटरसाइकिलिंग को फिर से परिभाषित किया है। 2025 एडिशन के साथ, हम बेहतरीन रंगों के साथ-साथ बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के साथ नए मॉडल लेकर आए हैं और अपने ग्राहकों के लिए इस नए मॉडल को लाने के लिए उत्साहित हैं।
डिजाइन और स्टाइलिंग
TVS रोनिन का डिजाइन रेट्रो और मॉर्डन का मेल है। इसमें मस्कुलर गोल LED हेडलैंप, T-आकार का LED DRL, स्लीक टेल सेक्शन और बड़ा, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक दिया गया है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 40.77 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। बाइक में रेट्रो एस्थैटिक तो दिया ही है, साथ में कटिंग एज टेक्नोलॉजी और बेहतरीन राइडिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
डुअल चैनल ABS दिया गया
दो नए कलर्स के साथ इस बाइक में इस बार डुअल चैनल ABS दिया गया है। मिड वेरिएंट में यह फीचर दिया गया है। TVS Ronin का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से है। हंटर 350 एक दमदार बाइक है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…