नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच जोरदार बहस से यूक्रेन के भविष्य के लेकर सवाल उठने लगे है। जेलेंस्की और ट्रंप दोनों देशों के बीच मिनिरल डील को साइन करने के लिए एकसाथ आए थे।
हालात तब खराब होने शुरू हुए जब एक रिपोर्ट ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस से रूस के साथ चल रही शांति वार्ता को लेकर सवाल किए. इस सवाल के जवाब में जे डी वेंस ने कहा कि वह कुटनीतिक तरीके से रूस से बात कर रहे हैं। इस पर बीच में टोकते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘जेडी आप किस कुटनीति की बात कर रहे हैं।’
इसके बाद ट्रंप और वेंस के तेवर आक्रमक हो गए। ट्रंप ने कहा कि आप ऊंची आवाज में बात कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आप अलग थलग पड़ चुके हैं और हम आपको आपके हाल पर छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अमेरिका की वजह से सलामत है।
“अभी आप बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं। आपने खुद को बहुत बुरी स्थिति में डाल दिया है। अभी आपके पास पत्ते नहीं बचे हैं। हमारे साथ रहते हुए, आपके पास विकल्प होता है।” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
इसका जवाब देते हुए, “मैं ताश नहीं खेल रहा हूं।” ट्रम्प ने कहा, “आप लाखों लोगों की ज़िंदगी के साथ जुआ खेल रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।”
इसके बाद भी ट्रंप-जेडी वेंस के साथ जेलेंस्की के बहस होती चली गई और आखिरकार जेलेंस्की अपनी टीम के साथ एक अलग कमरे में चले गए।
रोस्टेड चिकन, ग्रीन सलाद…धरा रह गयाप्रोटोकॉल के मुताबिक, अलग कमरे में जाने के बाद दोनों नेताओं को फिर से मिलना था और प्रेस को संबोधित करना था और साथ लंच करना था।बता दें यूक्रेनी राष्ट्रपति और उनके डेलिगेशन के लिए ग्रीन सलाद, रोज़मेरी रोस्टेड चिकन और क्रेम ब्रूली व्यंजन तैयार किया गया था। लेकिन उन्हें बिना भोजन किए ही व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।सीएनएन के मुताबिक, जैसे ही प्रेस सचिव के दफ्तर के बाहर यूक्रेनी गेस्ट के लिए लंच की तैयारी की जा रही थी वैसे ही विदेश मंत्री मार्को रूबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्टज ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस से निकल जाने के लिए कह दिया।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…