Categories: Lead News

न्‍यूजीलैंड भी नहीं रोक पाई भारत का विजयी रथ, वरुण ने खोला पंजा

नई दिल्ली। वरुण चक्रवर्ती के पंजे की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में न्‍यूजीलैंड को 44 रन से हराया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। ऐसे में भारत के पास वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा।

इस मैच में भारतीय टीम के पास जहां दो तेज गेंदबाजी और चार स्पिन गेंदबाजी विकल्प थे तो वहीं न्यूजीलैंड तीन तेज गेंदबाजी और तीन स्पिन विकल्प के साथ उतरी थी। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने के बाद न्‍यूजीलैंड ने धीमी पिच पर स्लोअर गेंदों का इतना बेहतर इस्तेमाल किया कि भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 249 रन बना पाई। जवाब में कीवी टीम 205 रन पर सिमट गई।

शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा (15) और 300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली (11) के फेल होने के कारण भारत ने सिर्फ 30 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर ने 79 और हार्दिक पांड्या ने आखिर में 45 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को संभाला लेकिन ये काफी नहीं था। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सिर्फ आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए जिसमें उसके क्षेत्ररक्षकों ने कमाल का साथ दिया।

खासतौर पर फिलिप्स ने विराट और विलियमसन ने अक्षर व जडेजा को बेहतरीन तरीके से लपका। दुबई में आइएलटी-20 के मुकाबले हुए हैं और यही कारण है कि यहां पर पिचें धीमी हो गईं हैं। गेंद फंसकर आ रही थी और भारतीय शीर्षक्रम उसमें और फंसता गया। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अय्यर ने अक्षर पटेल (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।टीम ने 25वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। अय्यर ने रचिन रवींद्र की गेंद पर एक रन लेकर 75 गेंद में अपना सबसे धीमा अर्धशतक पूरा किया। अक्षर ने ब्रेसवेल की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन रचिन की अधिक उछाल लेती गेंद से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर विलियमसन के हाथों में चली गई। अय्यर ने लोकेश राहुल के साथ भी 44 रन की साझेदारी की लेकिन एक बार फिर राहुल बड़ी पारी नहीं खेल सके।

अभी तक ये समझ में नहीं आ रहा है कि राहुल का टीम में रोल क्या है क्योंकि विकेटकीपिंग में भी उन्होंने एक आसान गेंद छोड़ी जिस पर चौका गया। अंपायर ने भले ही इसे वाइड दिया लेकिन रीप्ले में साफ दिख रहा था कि कुलदीप की गेंद टाम लाथम के बल्ले से लगकर गई थी। लाथम की यह पहली गेंद थी। अगर वह यहां आउट हो जाते तो न्यूजीलैंड पर दबाव बन जाता।भारत की पारी के आखिर में पांड्या ने छक्का जड़ टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया। पांड्या ने 49वें ओवर में जेमीसन के विरुद्ध लगातार गेंदों पर दो चौके और छक्का लगाकर ओवर से 15 रन बटोरे। हालांकि कुछ मौकों पर उन्होंने एक या दो रन नहीं लिए। अगर वह शमी पर थोड़ा भरोसा करते तो स्कोर 260 के आसपास पहुंच जाता। हेनरी ने पारी की आखिरी गेंद पर शमी को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए।250 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड को रवींद्र जडेजा ने पहला झटका दिया।

चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्‍होंने रचिन रवींद्र (6) का शिकार किया। इस टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग (22) को वोल्‍ड किया। 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने डेरिल मिचेल को अपने जाल में फंसाया। मिचेल ने 35 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने टॉम लाथम (14) को LBW आउट किया।36वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने ग्‍लेन फिलिप्‍स को LBW आउट कर भारत की मैच में वापसी करा दी। अपने अगले ओवर में वरुण ने माइकल ब्रेसवेल को LBW आउट कर न्‍यूजीलैंड को बैकफट पर धकेल दिया। केन विलियमसन शतक से चूक गए और उन्‍होंने 81 रन बनाए। कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने 28, मैच हेनरी ने 2 और विलियम ओरूर्के ने 1 रन बनाया। भारत की ओर से स्पिनर्स ने 9 विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 विकेट आया।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago