Categories: मनोरंजन

बाक्स ऑफिस पर जारी है छावा का सफलतम प्रदर्शन, 450 करोड़ के पार

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 16 दिनों की सफलतापूर्वक चलने के बाद, यह फिल्म कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। तीसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म के कलेक्शन में स्थिरता देखी गई, लेकिन जैसे ही वीकेंड आया, फिल्म ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया। Sacnilk रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ ने 16वें दिन (तीसरे शनिवार) को 21 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल भारतीय नेट कलेक्शन 433.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। ये आंकड़े प्रारंभिक अनुमान हैं। उम्मीद की जा रही है रविवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शनिवार से बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वयं को 450 करोड़ के पार पहुँचाने में सफल हो जाएगी।


लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म की कहानी छत्रपति संभाजी महाराज के पराक्रम को दर्शाती है, जिसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। पहले ही हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ने एक जबरदस्त शुरुआत की थी। हालांकि, अन्य फिल्मों की तरह ‘छावा’ के कलेक्शन में भी वीकडेज में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन वीकेंड और पब्लिक हॉलीडे पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही फिल्म सिर्फ दो दिनों में 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई।

भारत में ‘छावा’ की दिनवार बॉक्स ऑफिस कमाई:

दिन – कलेक्शन (₹ करोड़)

पहला शुक्रवार (Day 1) 31 Cr

पहला शनिवार (Day 2) 37 Cr

पहला रविवार (Day 3) 48.5 Cr

पहला सोमवार (Day 4) 24 Cr

पहला मंगलवार (Day 5) 25.25 Cr

पहला बुधवार (Day 6) 32 Cr

पहला गुरुवार (Day 7) 21.5 Cr

पहला हफ्ता (Week 1 Total) 219.25 Cr

दूसरा शुक्रवार (Day 8) 23.5 Cr

दूसरा शनिवार (Day 9) 44 Cr

दूसरा रविवार (Day 10) 40 Cr

दूसरा सोमवार (Day 11) 18.57 Cr

दूसरा मंगलवार (Day 12) 18.5 Cr

दूसरा बुधवार (Day 13) 23 Cr

दूसरा गुरुवार (Day 14) 13.25 Cr

दूसरा हफ्ता (Week 2 Total) 180.25 Cr

तीसरा शुक्रवार (Day 15) 13 Cr

तीसरा शनिवार (Day 16) 21 Cr (प्रारंभिक अनुमान)

कुल कलेक्शन 433.50 Cr

रविवार को फिर आएगा उछाल!

फिल्म की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को कलेक्शन और भी बढ़ सकता है। ‘छावा’ अपनी बेहतरीन कहानी, शानदार स्टारकास्ट और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के चलते दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago