Categories: खेल

इकाना में गुजरात जाइंट्स के खिलाफ यूपी वारियर्स पर होगी नजर

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ आईपीएल से पहले महिला प्रीमियर लीग  के मुकाबले से गुलजार होने जा रही है। महिला प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में सोमवार को इकाना स्टेडियम में यूपी वारियर्स की टक्कर गुजरात जाइंट्स से होने जा रही है। यूपी वॉरियर्स की टीम पहली बार लखनऊ के मैदान पर खेल रही है और उम्मीद की जा रही है कि उसे यहां पर पूरा समर्थन मिलेगा।

अगर दोनों टीमों की बात करें तो पहला मैच वडोदरा में 16 फरवरी को हुआ था जिसमे बाजी गुजरात जाइंट्स ने मारी थी और यूपी वारियर्स को टीम को छह विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में यूपी वॉरियर्स की टीम इस मुकाबले में हिसाब बराबर करने के लिए पूरा जोर लगायेंगी।

यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों पर दबाव होगा जो अब टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उनकी बल्लेबाजी अब भी चिंता का सबसे बड़ा कारण है।

हालांकि वडोदरा में सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने अपने पिछले तीन मैचों में लय बरकरार रखा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रोमांचक जीत शामिल है।

वहीं पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके गेंदबाज 142 रन का बचाव नहीं कर सके। सीजन के अब तक के हाइलाइट्स में ग्रेस हैरिस की हैट्रिक शामिल है, जो महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में तीसरी और यह कारनामा करने वाली यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी हैं। इसके अलावा चिनेल हेनरी ने भी शानदार प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 23 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक (18 गेंद) बनाने का मील का पत्थर भी हासिल किया था।

भारतीय खिलाडिय़ों में, कप्तान दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद से आगे बढक़र नेतृत्व किया है, जबकि किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, श्वेता सेहरावत और क्रांति गौड़ ने अब तक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत में चिनेले हेनरी और क्रांति गौड ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि आरसीबी पर सुपर ओवर में मिली जीत में सोफी एक्सेलेटन ने कमाल किया।

दूसरी तरफ गुजरात के बल्लेबाजों का यहीं हाल है और उनके बल्लेबाज एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। डायलान हेमलता और हरलीन देयोल खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। कप्तान एशले गार्डनर ने आरसीबी के खिलाफ 31 गेंद में 58 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया था। गार्डनर इस सत्र में तीन अर्धशतक लगा चुकी हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग की जरूरत है ।

अंक तालिका पर एक नजर

यूपी वारियर्स, आरसीबी और गुजरात जाइंट्स के चार चार अंक हैं और वे तीसरे से पांचवें स्थान पर है। यूपी और गुजरात ने आरसीबी से एक मैच कम खेला है और यह मैच दोनों टीमों के लिये काफी महत्वपूर्ण है।

आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद गार्डनर ने कहा था ,‘‘ हमने अलग अलग हालात में खेला है और अब हम लखनऊ जा रहे हैं। उम्मीद है कि पावरप्ले में प्रदर्शन बेहतर होगा। हमारे पास विकेट सुरक्षित हों तो हम अच्छा स्कोर बना सकते हैं ।’’
टीमें :

यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अंजलि सरवानी, चमारी अथापथु, उमा छेत्री, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, पूनम खेमनार, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, दिनेश वृंदा।

गुजरात जाइंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लॉरा वोलवार्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, डी हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, केशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा और शबनम शकील।

मैच शाम 7.30 से शुरू होगा ।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago