Categories: खास खबर

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में टीम इंडिया को 44 रन से जीत मिली।

भारत यहां अब तक एक भी वनडे नहीं हारा है। टीम 10 मुकाबले खेली और 9 में जीत मिली। वहीं एक मैच टाई रहा। यहां स्लो पिच पर स्पिनर्स गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

मैच डिटेल्स, फाइनल मैच IND vs NZ तारीख: 9 मार्च स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM

ओवरऑल वनडे में भारत आगे दोनों टीमों के बीच अब तक 119 वनडे खेले गए है। इसमें भारत ने 61 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा, 7 मैचों में परिणाम नहीं निकला है। जबकि एक मैच टाई रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत आखिरी 6 वनडे लगातार जीता है। दोनों टीमें आखिरी बार इसी चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थी, जब भारत को 44 रन से जीत मिली थी।

कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारत के स्टार बैटर विराट कोहली इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। उन्होंने नाबाद 100 बनाए थे। बॉलिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।

हेनरी टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर इस टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 226 रन बनाए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और छठे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। बॉलिंग में मैट हेनरी टीम और टूर्नामेंट दोनों के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

पिच और टॉस रिपोर्ट दुबई की पिच बैटर्स के लिए चैलेंजिंग साबित हो रही है। यहां अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैच हुए। धीमी पिच होने की वजह से 4 में से 1 में मैच में ही 250 प्लस स्कोर बना है। पिच स्लो होने की वजह से ही भारतीय स्पिनर को फाइनल में इसका फायदा मिल सकता है।

यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। भारत ने भी पिछले 4 मैचों में से 3 चेज करते हुए जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।

यहां अब तक 62 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 23 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 37 मैच जीते। वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

दुबई का वेदर रिपोर्ट रविवार को फाइनल मुकाबले वाले दिन दुबई में अधिकतर धूप खिली रहेगी और थोड़े बादल भी रहेंगे। मौसम काफी गर्म रहेगा। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago

इसलिए चलता है फेक न्यूज का कारोबार…

कहते हैं झूठ के पांव नहीं होते। नहीं होते होंगे। लेकिन पंख जरूर होते हैं।…

1 month ago