Categories: क्राइम

सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित कामरान अमीन चुन्नु खान (25) को मुंबई से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक को उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांजिस्ट रिमांड पर लखनऊ ले जाने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र एटीएस के अधिकारी विक्रम देशमाने ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित चुनाभट्टी इलाके के स्वदेशी मिल कंपाउंड में रहता था। उसके पिता की दो महीने पहले मौत हुई थी। आरोपित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसी आधार पर उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस मामले की सघन जांच जारी है।

लखनऊ में एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि मुंबई के चूना भट्ठी इलाके से पकड़े गए कामरान को 24 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ की टीम लखनऊ लौट रही है। इस साजिश में किसी संगठन का हाथ है कि नहीं, उससे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा।

धमकी देने का मामला सामने आते ही पुलिस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत कई टीमें आरोपित की तलाश में जुटी थीं। धमकी भरा संदेश यूपी 112 के हेल्पडेस्क के वाट्सएप पर जिस मोबाइल नंबर से आया था, वह महाराष्ट्र का था। इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में आइपीसी की धारा 505(1)/(ब), 506 और 507 के तहत इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला की तहरीर पर एफआइआर दर्ज हुई थी।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तीन दिन से खाना नहीं मिलने पर एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीटर पर गोली मारने की धमकी दी। मामला संज्ञान में आते ही नोएडा पुलिस की साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित राजीव जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी शनिवार देर रात हुई है।

बताया जा रहा कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रहने वाले राजीव जायसवाल को तीन दिन से भोजन नहीं मिला था। आरोपित ने बताया कि आस-पास के रहने वालों से उसने मदद मांगी लेकिन नहीं मिली। इससे गुस्से में आकर उसने ट्वीटर पर सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दे दी। आरोपित ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान फैक्ट्री बंद होने की वजह से उसका रोजगार बंद हो गया था। वह 3 दिन से भूखा था।

 

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago