नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अजिंक्य रहाणे को कैच पकड़ने के मामले में भारतीय टीम का सबसे बेस्ट फील्डर बताया है। सुरेश रैना ने रहाणे की स्लिप कैचिंग की काफी तारीफ की है। रैना का ये बयान काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि वर्तमान समय में रविंद्र जडेजा को भारतीय टीम का सबसे बेस्ट फील्डर माना जाता है।
स्पोर्ट स्क्रीन के साथ एक इटंरव्यू में सुरेश रैना ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के पास काफी बेहतरीन कैचिंग स्किल है। जब वो फील्डिंग करते हैं तो हमेशा से मुझे उनकी पोजिशनिंग पसंद रही है। उनके पास एक अलग ही तरह की क्षमता है। जब वो मूव करते हैं तो उनका शरीर आसानी से झुक सकता है, ये बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग है।
सुरेश रैना ने आगे कहा कि अजिंक्य रहाणे काफी बेहतरीन स्लिप फील्डर हैं। वो बल्लेबाजों के मूवमेंट का पहले से ही अनुमान लगा लेते हैं और फिर उसी हिसाब से अपने आपको पोजिशन कर लेते हैं। स्लिप में खड़े फील्डर के लिए ये काफी जरुरी होता है क्योंकि बल्लेबाज और स्लिप फील्डर के बीच ज्यादा दूरी नहीं होती है। इसके अलावा वो इसकी प्रैक्टिस भी काफी करते हैं जिससे मैचों के दौरान कैच पकड़ने में उनको आसानी हो जाती है।
इससे पहले रैना ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर अहम खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उस मुकाबले में धोनी ने उन्हें क्यों बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया था और जिसने पूरे मैच की दिशा ही बदल दी। सुरेश रैना ने कहा कि मुझे अभी भी याद है पाकिस्तान के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान मैं सैंडविच खा रहा था। 20 ओवर के बाद अचानक से धोनी मेरे पास आए और कहा कि पैड-अप, जिसके बाद मैंने पैड पहन लिए। विराट कोहली जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे और जब शिखर धवन आउट हुए तो मैं बल्लेबाजी के लिए गया। इसके बाद मैंने वो शानदार पारी खेली।
सुरेश रैना ने कहा कि मैंने मैच खत्म होने के बाद इस बारे में धोनी से पूछा कि उन्होंने मुझे ऊपर क्यों भेजा था। तो इस पर धोनी ने जवाब दिया कि मुझे लगा कि तुम लेग स्पिनर को ज्यादा बेहतर तरीके से खेलोगे जो उस समय गेंदबाजी कर रहा था। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी की तारीफ भी की।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…