करोड़ों की लागत से तैयार ‘ट्रामा सेंटर’ सेवा देने को आतुर, प्रशासन मौन
सुल्तानपुर। करोड़ों की लागत की लागत पाँच साल पहले ही बनकर तैयार जिले का ट्रामा सेंटर सफेद हाथी बनकर खड़ा है। वह मरीजों की सेवा के लिए आतुर है, पुकारता है, लेकिन प्रशासन है कि सुनता नहीं। युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह ट्रामा सेंटर को चालू करने के लिए अधिकारियों को दर्जनों पत्र भेज चुके हैं। लेकिन प्रशासन शुरू करना तो दूर उनके पत्रों का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझता।
ज्ञातव्य हो कि लखनऊ जौनपुर फोरलेन के अमहट चौराहे ने निकट पांच वर्ष पूर्व ही ट्रामा सेंटर भवन जनता की सेवा के लिए बनकर तैयार हो गया था। जिसकी लागत एक करोड़ 19 लाख रूपए आयी थी। 13 अप्रैल को एनएचएम फर्स्ट के डायरेक्टर डॉ एन युवराज ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और एनएचएम के डायरेक्टर उत्तर प्रदेश सरकार को ट्रामा सेंटर में आपातकालीन सेवा आरम्भ करने के लिए निर्देशित किया था। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक आपातकालीन सेवा आरम्भ करने के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इसके पूर्व कई प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश ने ट्रामा सेंटर में आपातकालीन सेवा आरम्भ करने के आदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण को दिए थे। तब भी कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।
पिछले एक साल से लगातार ट्रामा सेंटर में आपातकालीन सेवा आरम्भ करने की लड़ाई लड़ रहे मानवाधिकार कार्यकर्ता अभिषेक सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि ट्रामा सेंटर में आपातकालीन सेवा आरम्भ न कर सरकार संविधान में वर्णित जीने के अधिकार का हनन कर रही है। आये दिन आपात स्थिति पैदा होती है। लोगों को रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में जिले में बना ट्रामा सेंटर निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। यह जिले के जिम्मेदार लोगों के लिए शर्म का विषय है। आस पास के जिले के लोग भी जीने के अधिकार से वंचित हो रहे हैं।
बताया कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और एनएचएम उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर को दो-दो बार मेल करके डॉ एन युवराज के आदेश का रिमाइंडर कराया है। परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बात की जानकारी मेल के माध्यम से डॉ युवराज को दे दी है। जब तक ट्रामा सेंटर में आपातकालीन सेवा आरम्भ नहीं हो जाती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
वरिष्ठ समाज सेवी एवं यूपी रत्न करतार केशव यादव उपाख्य “करतार चाचा “ने प्रदेश सरकार और राजनीतिक लोगों से कहा है कि ट्रामा सेंटर में आपातकालीन सेवा आरम्भ करने हेतु मुहिम का संचालन करें। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत लाभप्रद होगा।