Categories: खास खबर

मेरा है ना तेरा है, ये सबका है त्योहार मुबारक, ईद मुबारक… ईद मुबारक…

लखनऊ। ये ईद का त्योहार है, खुशियों का है त्योहार, ना मेरा है ना तेरा है, ये सबका है त्योहार, मुबारक ईद मुबारक सभी को ईद मुबारक… ये तराना ईद के दिन की खुशियों को दर्शाती है, हर साल इसी  तरह हम सब लोग मिलजुल कर ईद मानते थे, लेकिन इस बार इतिहास में शायद पहली बार ईद कुछ अलग अंदाज में मनेगी।

कोरोना संक्रमण के डर के साये में रवायतों से लेकर खुशी के इजहार के तौर-तरीके  बदले-बदले से होंगे। हर साल ईद के मौके पर परवान चढ़ने वाले कई रिवाज इस बार के त्योहार का हिस्सा नहीं होंगे। खुशियां तो होंगी लेकिन गले मिलकर उन्हें बांट नहीं सकेंगे। चांद रात भी होगी, लेकिन बाजारों में रौनक नहीं। ईदगाह तो अपनी जगह होंगे, लेकिन वहां ईद की नमाज नहीं। न मेला लगेगा, न नए कपड़े होंगे, न ही ईद मिलन की रस्म होगी। गलियां सूनी होंगी, उनमें सजावटी चांद सितारे नहीं दिखेंगे। इस बार की ईद कुछ ऐसी ही मनेगी।

बाजारों में नहीं दिखेगी चांद रात की रौनक 
चांद रात पर लखनऊ का ईद बाजार पूरी रात गुलजार रहता है। नक्खास, अमीनाबाद, हजरतगंज समेत कई बाजारों में रात भर भीड़ होती थी। सेवईं, नए कपड़े, सजावटी सामान लेने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ता है। मेन रोड में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। पुलिस को बैरिकेडिंग कर पूरी सड़क को बंद करना पड़ता है, ताकि  लोग भीड़ में कोई गाड़ी न घुसे और लोग पैदल चलकर खरीदारी कर सके।लेकिन इस बार लॉक डाउन की वजह से सभी बाज़ार बन्द है।

मायके नहीं जा सकेगी बेटियां 
लॉकडाउन की वजह से लोग ईद पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर नहीं जा पाएंगे। वहीं ससुराल में रह रही बेटियां भी अपने मायके नहीं जा सकेगी। सदर में रहने वाली नबिया खान बताती हैं कि शादी के बाद हर बार ईद में अपने घर कानपुर जाती थी, लेकिन इस बार अपने मायके नहीं जा सकूं गीं। यही हाल राजधानी की हर मुस्लिम महिला का है जो ईद में अपने मायके ईदी मिलने जाती थी, वो इस बार नहीं जा सकेंगी।

बच्चों में दिख रही उदासी
ईद का दिन बच्चों के लिए सबसे खुशी का दिन होता है। ईद में घर में जो भी आता है बच्चों को ईदी के तौर पर पैसे देते हैं। लेकिन इस बार बच्चे उदास होंगे। ईद में ना मेला लगेगा और ना कोई  घर आ सकेगा। ऐसे में बच्चो को ईदी भी नहीं मिल सकेगी और वो मेले घूमने भी नहीं जा सकेंगे। सरोजनीनगर के दस साल के अरमान ने बताया कि हर बार घर में कई मेहमान आते थे, बहुत सारे पैसे मिलते थे, लेकिन इस बार तो न कोई आएगा ना मै कहीं जा सकुंगा, इस बार तो ऐसे ही ईद मनेगी।

-ईदगाह और मस्जिदों में नहीं होगी नमाज :
ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईद की हर बार ईद की नमाज ईदगाह में अदा की जाती थी, बड़ी तादाद में एक साथ लोग नमाज अदा करने पहुंचते थे। अलावा मस्जिदों में भी नमाजियों का हुजूम रहता था।लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने के डर से पहले से ही मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर रोक है। ऐसे में इस बार ईद की नमाज न ईदगाह और न मस्जिद में अदा होगी। लॉक डाउन का पालन करें और घर में ईद की नमाज़ अदा करें।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago