नई दिल्ली। कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में पिछले दो महीने से लाक डाउन लागू है। मार्च में कोरोना संकमण की गति मात्र तीन फीसदी थी जो अब बढ़ कर 13 फीसदी हो गई है। संक्रमित मरीजों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 20 दिनों में 70 हजार नए मरीज मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,535 नए केस सामने आए हैं और करीब 146 लोगों की मौतें हुई हैं।
मंगलवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 1,45,380 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर होती जा रही है।
प्रियंका गांधी यूपी में श्रमिकों और मरीजों के टेस्टिंग के आंकड़ें को मुद्दा बना कर लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहीं हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर हैं और लाकडाउन को फेल बता रहे हैं।
मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा कि भारत को गंभीर बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। मेक इन इंडिया जैसी सरकार की पहल का कोई असर नहीं दिख रही है। एमएसएमई और गरीबों को नगदी की जरूरत है, अन्यथा यह घातक होगा। राहुल ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट से निपटने में सरकार पारदर्शी नहीं है।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश को मालूम होना चाहिए क्या हो रहा है, जो सरकार नहीं बता रही है। मैंने फरवरी में सरकार को चेतावनी दी थी कि कोरोना के मद्देनजर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। मैं अपनी फरवरी की चेतावनी को दोहरा रहा हूं, हम अभी भी खतरनाक स्थिति में हैं।
राहुल गांधी ने न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की सोच है कि अगर हम गरीबों को नकद राशि देते हैं तो यह हमारी क्रेडिट रेटिंग को प्रभावित करेगा। प्रवासियों में निराशा की भावना है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सरकार से आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक कार्य करने का अनुरोध करता हूं, सरकार ने जो पैकेज की घोषणा की है, उससे किसी की मदद नहीं होगी। सरकार की सोच कि अगर हम गरीबों को नकद राशि देते हैं तो यह हमारी क्रेडिट रेटिंग को प्रभावित करेगा। प्रवासियों में निराशा की भावना है।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन और अलग-अलग तरह की पाबंदियां लागू हैं, मगर अब तक इसकी रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। भारत में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से और बढ़ता ही जा रहा है और इसके पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब हो गई है।
अब तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 145380 पहुंची है, जिनमें से 4167 लोगों की मौत हुई है और 60490 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं विश्व स्तर की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या 55 लाख पार कर चुकी है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…