Categories: खास खबर

देश मे कोरोना: 1 लाख 51 हज़ार के पार हुई संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 6,387 नए मामले

नई दिल्ली। कोरोना संकट देश मे लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों ने संक्रमितों की मौतों को रोकने में सफलता प्राप्त की है मगर संख्या बढ़ने से नही रोक पा रही है। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामले 1 लाख 51 हजार से ज्यादा हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है।

Covid19.Org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार सुबह तक संक्रमण के 1 लाख 51 हजार 969 मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र में 2091, तमिलनाडु में 646, गुजरात में 361, दिल्ली में 412 और मध्यप्रदेश में 165 संक्रमित मिले।

  • महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ अब तक 1964 अफसर और जवान संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1095 एक्टिव केस हैं। वहीं, 20 की जान जा चुकी है। 849 रिकवर हो चुके हैं।
  • असम के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को राज्य में 4 नए पॉजिटिव केस मिले।
  • ओडिशा में बुधवार को 76 मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीज 1593 हो गए हैं।
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को बताया कि 31 मई के बाद हम राज्य के सभी मंदिर, मस्जिद और चर्च खोलने जा रहे हैं।
  • सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया, ‘बंदे भारत मिशन के तहत दुनिया के अलग-अलग देशों से 25 मई तक 30 हजार भारतीयों को लाया गया है। इसके लिए 158 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी। इसके अलावा, 10 हजार लोग देश से बाहर गए।  मध्य जून तक 49 हजार  लोग अपने देश वापस लौटेंगे।’
  • मध्यप्रदेश, 7024: यहां मंगलवार को 165 केस आए। इनमें इंदौर में 39, भोपाल में 32, बुरहानपुर मेें 15, देवास में 19, ग्वालियर में 10, सागर में 11, सतना और नरसिंहपुर में 3-3, भिंड और मुरैना में 2-2 संक्रमित मिले। चिरायु अस्पताल से 16 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। राज्य में 305 की मौत हो चुकी है। 3689 स्वस्थ हुए। एक्टिव केस यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 3030 है।
यह तस्वीर इंदौर की है। यहां भूतेश्वर महादेव समिति पश्चिम क्षेत्र में गोपुर चौराहे के खाली मैदान पर आठ बस्तियों के करीब 200 लोगों को रोज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खाना दिया जा रहा है।
  • महाराष्ट्र, 54758: राज्य में मंगलवार को 2091 नए मामले सामने आए, जबकि 97 मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कोरोना के 35 हजार 178 एक्टिव मरीज हैं। संक्रमण के 80 फीसदी मामलों में मरीजों में लक्षण नजर नहीं आए। वहीं, पहले के पांच दिन के मुकाबले अब 14 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं।
यह तस्वीर मुंबई के भायखला स्थित एक कोविड सेंटर की है। यहां कोरोना मरीजों के लिए बेड तैयार किए जा रहे हैं।
  • उत्तरप्रदेश, 6724: यहां मंगलवार को 227 मरीज मिले, जबकि 8 की मौत हुई। अमेठी में सबसे ज्यादा 34 मरीज मिले। इसके अलावा आजमगढ़ में 15, अयोध्या में 13, अंबेडकरनगर में 10, आगरा में 7, अलीगढ़ में दो मरीज मिले।
  • राजस्थान. 7645: यहां बुधवार को संक्रमण के 109 मामले सामने आए और दो मौतें हुईं। इससे पहले मंगलवार को संक्रमण के 236 मामले सामने आए थे। इनमें जयपुर में 32, सिरोही में 27, सीकर में 25, उदयपुर में 25, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनूं और बीकानेर में 5-5,  कोटा में 10, पाली में 23, धौलपुर में 2, जबकि भरतपुर में 1 मरीज मिला था
  • बिहार, 2968: यहां मंगलवार को संक्रमण के 231 मामले आए। इनमें से रोहतास में 35, मधुबनी में 31, दरभंगा मेें 12, पूर्वी चंपारण में 10, गया में 5, गोपालगंज में 4, खगड़िया में 23, किशनगंज में 17 मरीज मिले।
लॉकडाउन के बीच मंगलवार को बिहार बोर्ड की 10 कक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए। पटना में परिणाम देखने के बाद लड़कियां खुशी से उछल गईं।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago