7 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में सामने आये 246 केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से फैल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में प्रतिदिन 200 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 246 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार के पार पहुंचकर 7071 हो गया है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल में 2820 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं अभी तक 4062 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पातल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक्टिव केस से ठीक हुए लोगों की संख्या करीब 1200 से अधिक है। यह राज्य के लिए एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चपेट में आकर अबतक 189 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज और अस्पातलों में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में 2984 लोग रखे गए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका देखभाल कर रही है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि फैसलिटी क्वरंटाइन सेंटर में 8454 लोग रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट और नॉन हॉटस्पॉट एरिया में कंटेनमेंट के लिए सर्विलांस का काम किया जाता है। इस कार्य के अंतर्गत अब तक 12625 इलाकों में 3278 हॉटस्पॉट और 9347 नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है। प्रसाद ने बताय कि बुधवार को कुल 7923 सैंपल की कोरोना टेस्टिंग हुई। वहीं पांच-पांच के 567 पूल जांच के लिए लगाए गए थे और 10-10 के 82 पूल की टेस्टिंग हुई।

इन जिलों में मिले केस: बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के जो नए केस मिले, उनमें अयोध्या में 23, जौनपुर 17, हापुड़ में 16, मुरादाबाद 14, मेरठ 12, गाजियाबाद, मुज़फ्फरनगर 11-11, संभल 10, लखनऊ, वाराणसी 9-9, देवरिया, अमेठी 8-8, मथुरा, प्रतापगढ़ 7-7, प्रयागराज, एटा 6-6, आगरा, बस्ती, संतकबीरनगर, औरैया 5-5, मऊ-कन्नौज 4-4, नोएडा, फतेहपुर, पीलीभीत, गोंडा, इटावा, फिरोजाबाद, बिजनौर में 3-3, हरदोई, बहराइच, गोरखपुर, सहारनपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, अंबेडकरनगर, महाराजगंज 2-2 और गाजीपुर, रामपुर, बरेली, शामली, सीतापुर, मिर्जापुर, बागपत, उन्नाव, फर्रुखाबाद, और सोनभद्र का एक-एक केस शामिल है।

यूपी में अब तक 2 लाख 47 से ज्यादा टेस्ट हो चुके यूपी के स्वास्थ्य विभाग का दावा अब तक प्रदेश में बुधवार शाम तक 2,47,765 कोविड-19 के टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 83,192 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण हैं। पूरे उत्तरप्रदेश में अभी भी कोरोना के 2818 एक्टिव केस हैं। 6,991 कोरोना पेशेंट्स में पूरे प्रदेश में सिर्फ आज कोरोना के 269 नए केस पॉजिटिव मिले। प्रदेश में 13,8691 लोगों ने ऑब्जर्वेशन की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में कुल 373839 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 8454 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

वाराणसी: हजरत बाबा बहादुर की मजार पर जुटने लगी भीड़
छावनी के सदर-बाजार स्थित हजरत बाबा बहादुर शहीद की मजार पर अकीदतमंदों की भीड़ जुटने लगी है। कैंट थाना के फुलवरिया चौकी की पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि धर्मिक स्थलों पर भीड़ पर रोक है। लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर दंडित किया जाएगा। लोगों की लापरवाही घातक साबित हो सकती है।

यह तस्वीर काशी की है। यहां लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद अकीदतमंद मजार के बाहर पहुंच रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने भीड़ न करने को लेकर आगाह किया है।

 

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago