नई दिल्ली। भारत में एपल अपने मैकबुक और मैक पीसी के ग्राहकों को कॉन्फिगर-टू-ऑर्डर (CTO) और बिल्ड-टू-ऑर्डर (BTO) की सुविधा दे रही है। यानी ग्राहक अब मैक मशीन ऑर्डर करते समय अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इसके रैम, रोम और ग्राफिकल पावर में बदलाव कर सकेंगे। कंपनी यह सुविधा अपनी पूरी मैक पोर्टफोलियो में दे रही है, जिसमें मैकबुक एयर, मैक मिनी, आईमैक समेत मैक कम्प्यूटर और लैपटॉप शामिल हैं, जो वर्तमान में भारतीय बाजार में बेचे जा रहे हैं।
कॉन्फ़िगर-टू-ऑर्डर या बिल्ड-टू-ऑर्डर पिछले कुछ समय से यूएस जैसे पश्चिमी बाजारों में मौजूद है, खासकर जब एपल ने कम्प्यूटर और लैपटॉप को इतना हाई-एंड बनाना शुरू किया, तो यह औसत खरीदारों के लिए बॉर्डरलाइन की तरह लग रहा था। हालांकि कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन एपल इंडिया साइट पर जुड़ गया है। फिलहाल यह सुविधा सभी एपल ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर पर उपलब्ध नहीं है।
कॉन्फ़िगरेशन से मिलेगी सहूलियत
डिलीवरी के लिए महीनेभर तक इंतजार करना पड़ सकता है
कॉन्फ़िगर-टू-ऑर्डर की सुविधा के साथ, भारत में खरीदार अब स्पेसिफिक अपग्रेड्स के लिए पूछ सकते हैं। एपल इन कस्टम मैक लैपटॉप और कंप्यूटर को कम्पोनेंट की उपलब्धता के आधार पर लगभग एक महीने में खरीदारों तक पहुंचाएगा। अबतक कंपनी का सारा ध्यान आईफोन पर रहा है, लेकिन ऐसा लगता है एपल मैक मशीन को उस सूची में जोड़कर अपने दायरे को बढ़ाने की लिए तैयार है।
2021 में खुलेगा एपल फिजिकल स्टोर
एपल इस साल भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, कंपनी 2021 में पहला फिजिकल रिटेल स्टोर भारत में खोलेगी। इस कदम से एपल की हॉलमार्क सर्विस जैसे एपल केयर को भारत में लाने में मदद मिलेगी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…