एक्टर परेश रावल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक है। एक्टर परेश रावल ने कभी विलेन के रोल में तो कभी कॉमेडी से फैंस का दिल जीता। आज परेश रावल के 64वें जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ खास किस्से।
फिल्मों में एक्टर बनना है तो एक्टिंग तो आनी चाहिए, आजकल के न्यूकमर एक्टर्स महंगे एक्टिंग स्कूल और यूनिवर्सिटीज से पढ़कर आते हैं या फिर एनसडी से पास आउट होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि परेश रावल कभी किसी एक्टिंग स्कूल नहीं गए। परेश रावल ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसे आइकॉनिक कैरेक्टर प्ले किये हैं, जो भुलाए नहीं भूलते।
एक बार अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हुए परेश रावल ने कहा- मेरे परिवार ने कभी मुझे कुछ करने के लिए फोर्स नहीं किया। मैं इंजीनियर बनूं या डॉक्टर बनूं। वो बस चाहते थे कि मैं कुछ काम करूं जिससे घर में चार पैसे आ जाएं।
उन्होंने आगे बताया उनके घर के पास एक इवेंट हुआ करता था जिसमें लोग फिल्मी डायलॉग बोलते थे और एक्ट करते थे। वह छिपकर वो प्रोग्राम देखने जाया करते थे। वहीं से उनके मन में एक्टर बनने की इच्छा जागने लगी। परेश में एक्टिंग की चाहत हमेशा से थी। बस उस समय वो उस बात को समझ नहीं पाए।
इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया था कि वो हमेशा से नसीरुद्दीन शाह के बहुत बड़े फैन थे और हमेशा उनसे कुछ ना कुछ सीखते थे। इसके बाद जह उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया तो अपने सीनियर आर्टिस्ट के साथ घंटों बैठकर उनसे बारीकियां सीखा करते थे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…