लॉस एंजेलिस। अमेरिका के दिग्गज धावक व मेलबर्न ओलंपिक 1956 में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले बॉबी जो मोरो का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। मोरो ने मेलबर्न ओलंपिक 1956 में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।
इस जीत के साथ ही उन्होंने अमेरिका के दिग्गज एथलीट जेसी ओवेन्स (1936)की बराबरी की थी। बाद में अमेरिका के कार्ल लुईस (1984) और जमैका के उसैन बोल्ट (2012 और 2016) ने भी यह कारनामा किया।
अक्टूबर 1935 में हरलिंगन में जन्मे और सैन बेनिटो के एक फर्म में पले-बढ़े, मोरो ने हाई स्कूल में फुटबॉल खेलते समय सबसे पहले अपनी प्राकृतिक गति का इस्तेमाल किया, लेकिन बाद में उन्होंने स्प्रिंटिंग पर ध्यान केंद्रित किया। वह जल्द ही ऑलिवर जैक्सन के नेतृत्व में विश्वविद्यालय एथलेटिक्स टीम में शामिल हुए।
वर्ष 1956 में 20 वर्ष की आयु में मोरो ने अपने युवा कैरियर के महानतम सत्र का आनंद लिया। उन्होंने एनसीएए चैंपियनशिप में 100 मीटर और 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद यूएस ओलंपिक ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर ओलंपिक टिकट हासिल किया।
इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर खुद को बड़े खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित किया। मोरो ने 1958 में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था।
उन्होंने 1960 में कुछ समय के लिए वापसी की थी लेकिन अमेरिका की ओलंपिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे। सैन बेनिटो स्कूल ने अपने फेसबुक पेज पर इस महान धावक के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस स्कूल ने अपने फुटबॉल स्टेडियम का नाम शहर के इस नायक के नाम पर रखा है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…