Categories: खास खबर

वाराणसी में फूटा कोरोना बम, 14 नये संक्रमित मरीज मिले

वाराणसी। जिले में रविवार को फिर कोरोना बम फूटा और 14 नये संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 182 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तमाम कवायद नाकाम हो रही है। जिले में लगातार बढ़ते संक्रमितों से नये जोखिम क्षेत्र भी बढ़ रहे हैं। इसमें सुकुन वाली बात यह है कि मरीज तेजी से स्वस्थ्य भी हो रहे है। अब तक कुल 117 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हैं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 14 संक्रमित मरीजों में 3 पुलिस कर्मी, एक महिला साड़ी व्यापारी एवं 10 प्रवासी कामगार हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब सात नए जोखिम क्षेत्र बनेंगे। इनमें छितमपुर थाना चौबेपुर, अमीलो थाना बड़ागांव, सराय टिकरी थाना चौबेपुर, सोएपुर थाना कैंट, रतनपुर थाना बड़ागांव, हरिहरपुर थाना जंसा एवं 6-मुहानी थाना जैतपुरा शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि बीएचयू लैब से 200 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि 10 प्रवासी मरीजों में एक 60 वर्षीय मरीज उमरहा बराई थाना चौबेपुर का निवासी है, जो मुंबई से कार द्वारा उमरहा बराई जोखिम क्षेत्र से पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के साथ वाराणसी वापस आया था। 30 वर्षीय दूसरी मरीज ग्राम हीरामनपुर थाना फूलपुर की निवासी है। हीरामनपुर जोखिम क्षेत्र से पूर्व में पॉजिटिव हुए मरीज की पत्नी है। मुंबई से उसके साथ कार द्वारा वाराणसी वापस आई थी।
42 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम मोकलपुर थाना चौबेपुर का रहने वाला है। यह भी मोकलपुर जोखिम क्षेत्र से पूर्व में पॉजिटिव हुए मरीज के साथ मुंबई से वाराणसी वापस आया था। 30 वर्षीय चौथा मरीज ग्राम छीतमपुर थाना चौबेपुर का निवासी है। सूरत से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया था। 23 वर्षीय पांचवा मरीज अमीलो थाना बड़ागांव का रहने वाला है। मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया।
48 वर्षीय छठा मरीज ग्राम सराय टिकरी थाना चौबेपुर का रहने वाला है। भरतपुर में सब्जी का व्यापार करता है। 36 वर्षीय सातवां मरीज न्यू कॉलोनी सोएपुर थाना कैंट का रहने वाला है। 25 मई को दिल्ली से विमान द्वारा वाराणसी वापस आया। 32 वर्षीय आठवां मरीज ग्राम रतनपुर थाना बड़ागांव की रहने वाली है।
मुंबई से ट्रेन से वापस आई। 35 वर्षीय 09वां मरीज ग्राम रतनपुर थाना बड़ागांव का रहने वाला है। मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया। 27 वर्षीय दसवां मरीज ग्राम हरिहरपुर थाना जंसा का रहने वाला है। मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया। मुंबई में यह कैमरामैन का काम करता था।
वाराणसी के शहरी मरीज
जिलाधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय 11वां मरीज 6-मुहानी थाना जैतपुरा की रहने वाली है। वाराणसी की यह एक साड़ी व्यापारी है। तीन अन्य मरीज पुलिस कर्मी है। पूर्व में पॉजिटिव आए सीओ सदर के हमराही की सम्पर्क में आये थे। तीनों मरीज पुलिस लाइन की बैरक नंबर 8 में रहते है। वर्तमान में तीनों शिवपुर सीएससी में एकांतवास वार्ड में है, जिसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 1 एवं ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 5 कुल 6 मरीजों के फॉलो अप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में जोखिम क्षेत्र की संख्या 92 हो गई है। कुल 28 जोखिम क्षेत्र ग्रीन जोन में आ चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव जोखिम क्षेत्र की संख्या 64 है, जिसमें से 24 ऑरेंज जोन और 40 रेड जोन में है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago