अलीगढ़। जनपद में सोमवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कैशियर के सिर पर तमंचे की बट मारकर कैश वैन से 22 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। कैश वैन के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर बदमाशों का पीछा किया। अपने बचाव में बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी पर एसएसपी संग कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित अमद रोड के पास एलआईसी भवन है। सोमवार को यहां का कैशियर करीब 22 लाख रुपये बैग में लेकर बैंक में जमा करने के लिए भवन के बाहर खड़ी कैशवैन की ओर जा रहा था। कैश वैन से कुछ ही दूरी पर कैशियर मौजूद था, तभी अचानक मोटर साइकिल सवार बदमाश आये और उन्होंने नोटों से भरा बैग कैशियर से छीनने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर कैशियर को घायल कर कैश से भरा बैग लेकर भागने लगे।
कैश वैन में मौजूद दो सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश वापस पलटकर आये और उन पर गोली चलायी। इसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गये और बदमाश रकम लेकर भागने में सफल रहे। दिनदहाड़े 22 लाख से ज्यादा लूट की सूचना पर एसएसपी मुनिराज जी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर चौराहों व भवन के पास लगे सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया।
एसएसपी ने बताया कि मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने कैशियर को तमंचे की बट मारकर घायल कर 22 लाख की लूट की है। लूटकांड में महिला समेत चार लोग घायल हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। –