यूपी : 8361 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में 296 नये मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ना जारी है। सोमवार को 296 नए मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 8361 तक पहुंच गया। वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 222 हो गई है। हालांकि संक्रमित हुए 5030 लोग अब स्वस्थ्य हैं।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 890, मेरठ में 449, नोएडा में 484, लखनऊ में 399, कानपुर शहर में 372, गाजियाबाद में 328, सहारनपुर में 255, फिरोजाबाद में 273, मुरादाबाद में 234, वाराणसी में 193, रामपुर में 179, जौनपुर में 183, बस्ती में 191, बाराबंकी में 159, अलीगढ़ में 160, हापुड़ में 148, बुलंदशहर में 126 सिद्धार्थनगर में 123 ,अयोध्या में 116, गाजीपुर में 126, अमेठी में 148, आजमगढ़ में 111, बिजनौर में 101, प्रयागराज में 95, संभल में 110, बहराइच में 87, संत कबीरनगर में 106, प्रतापगढ़ में 78, मथुरा में 77 ,सुल्तानपुर में 90, गोरखपुर में 104, मुजफ्फरनगर में 81, देवरिया में 95, रायबरेली में 72, लखीमपुर खीरी में 69, गोंडा में 65, अंबेडकर नगर में 66, बरेली में 56, इटावा में 55, महाराजगंज में 64, फतेहपुर में 54, कौशांबी में 49, कन्नौज में 60, पीलीभीत में 46, शामली में 46, बलिया में 56, जालौन में 44, सीतापुर में 42, बदायूं में 41, बलरामपुर में 41, भदोही में 44, झांसी में 42, चित्रकूट में 38, मैनपुरी में 52, मिर्जापुर में 34, फरु खाबाद में 37, उन्नाव में 37, बागपत में 43, औरैया में 29, श्रावस्ती में 32, एटा में 34, बांदा में 25, हाथरस में 33, मऊ में 29, चंदौली में 22, कानपुर देहात में 20, शाहजहांपुर में 26,कासगंज में 20, कुशीनगर में 24, महोबा में 12, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 5 और ललितपुर में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश का रिकवरी रेट 59़71 फीसदी हो गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को 8642 सैम्पल टेस्ट किए गए। टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाते हुए हर जिले में एक-एक ट्रनेट मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि 20 ट्रनेट मशीन 20 जनपदों में उपलब्ध करा दी गई। सोमवार को प्रदेश के स्टेट प्लेन से 21 और ट्रनेट मशीनें आ गई हैं, जिन्हें कल 21 जनपदों में लगा दिया जाएगा। बाकी जिलों में भी दो-तीन दिन में मशीनें उपलब्ध हो जाएंगी। रविवार को 958 पूल टेस्ट किए गए, जिसमें से 847 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 111 पूल 10-10 सैम्पल के थे।

प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स कामगारों/श्रमिकों के घर पर जाकर संपर्क कर उनके लक्षणों का परीक्षण कर रही हैं, जिसके आधार पर कामगारों-श्रमिकों का सैम्पल इकट्ठा कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 11,47,872 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर संपर्क किया गया, इनमें 1027 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु एप पर अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कंट्रोल रूम से कल किया जा रहा है। अब तक कुल 49,823 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई है। अब तक 1,00659 सर्विलांस टीम द्वारा 78,27,404 घरों के 3,97,54,181 लोगों का सर्वेक्षण किया गया।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago