चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के मुडौंहा गांव स्थित बावली के हनुमान मन्दिर के पुजारी श्रीपाल दास (75) को अराजकतत्वों ने मारपीटकर घायल कर हाथ तोड़ दिया है। अराजकतत्व पुजारी से नकदी छीनकर फरार हो गये हैं। पुजारी ने मंगलवार को एसपी से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
ये मामला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भौंरी गांव के मजरा मुडौंहा के बजरंगबली मन्दिर का है। बताया गया कि मन्दिर में कई साल से सेवा दे रहे पुजारी श्रीपाल दास (75) को मुडौंहा के ही दबंग किस्म के श्रवण कुमार, परमानन्द, ब्रम्हानन्द, महानन्द, रवीकरन, तिलकनारायण आदि आधा दर्जन लोगों ने निर्मम ढंग से लाठी-डण्डों से पिटाई कर घायल कर दिया है।
पुजारी का एक हाथ भी तोड़ दिया है। आधा दर्जन लोगों ने असहाय और वृद्ध साधु की निर्मम पिटाई इसलिए की कि वह अपने भरण-पोषण को गांव में राशन सामग्री लेने गये थे। वहां पहले से घात लगाये बैठे उक्त लोगों ने पुजारी पर गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया।
हमले से वृद्ध साधु का हाथ टूट गया और उसकी जेब में रखे जरूरी कागजात व रुपये निकालकर फरार हो गये। साधु जब आश्रम में थे तो उक्त दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। साधु ने बताया कि दबंगों से उसे जान का खतरा है। दबंगों की जल्द गिरफ्तारी की जाये।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…