बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मी करियर शुरू करने वाली दिग्गज अभिनेत्री सारिका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कलाकारों में हैं, जिन्होंने फिल्मों से बाहर कभी कोई सपना नहीं देखा। सारिका का पूरा नाम सारिका ठाकुर हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में वह सारिका के नाम से जानी जाती हैं। फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल सारिका ने अभिनय जगत में नाम तो खूब कमाया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी कठिनाइयों भरी रही। 3 जून,1962 को जन्मी सारिका ने महज 5 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी।
छोटी उम्र में ही उनके ऊपर परिवार को पालने का बोझ आ गया था। दरअसल सारिका जब छोटी थी तभी उनके पिता परिवार को छोड़ कर अलग हो गए थे, जिसके बाद घर चलाने की जिम्मेदारी सारिका के कंधों पर आ गई। परिवार का बोझ संभालने के चक्कर में सारिका कभी स्कूल नहीं जा पाई। साल 1967 में आई फिल्म ‘मंझली दीदी’ से 5 वर्षीय सारिका ने फिल्म जगत में कदम रखा। इसके बाद सारिका हमराज, आशीर्वाद, बेटी, छोटी बहु आदि कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नजर आई।
साल 1975 में आई फिल्म ‘गीत जाता चल’ में सारिका को मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभिनय करने का मौका। इस फिल्म में उनके अपोजिट सचिन थे। हालांकि सारिका मुख्य अभिनेत्री के तौर पर कम ही फिल्मों में नजर आई। वह ज्यादातर फिल्मों में सहायक भूमिका के रूप में नजर आई और इसके बावजूद उन्होंने अपने अभिनय से फिल्मों में खूब नाम कमाया। सारिका की प्रमुख फिल्मों में जानी दुश्मन, गृह प्रवेश, बिन फेरे हम तेरे, क्रांति, पांच कैदी, परजानिया, बाबुल,भेजा फ्राई, जब तक है जान, क्लब 60, बार बार देखो आदि शामिल हैं। सारिका को वर्ष 2000 में ‘हे राम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसके अलावा 2007 में फिल्म ‘परजानिया’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
सारिका ने अभिनेता कमल हसन के साथ लम्बे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 1988 में शादी कर ली। सारिका और कमल की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी श्रुति हसन का जन्म उनकी शादी से दो साल पहले 1986 में हुआ था। श्रुति आज फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वहीं सारिका और कमल की दूसरी बेटी अक्षरा हसन का जन्म 1991 में हुआ था। साल 2004 में सारिका और कमल हसन का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। सारिका बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में हैं जिसने अपनी जिंदगी में नाम और पैसा तो खूब कमाया, लेकिन निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…