लखनऊ। राजधानी के सदर व कैसरबाग इलाके में काफी दिनों से कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग थोड़ा राहत महसूस कर रहा है। सदर के बाल्मीकि विहार इलाके व कैसरबाग स्थित सब्जीमंडी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है।
सीएमओ ने बताया कि दोनों इलाकों में कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। अब तक सबसे ज्यादा सदर इलाके में 120 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 24 अप्रैल के बाद इस इलाके में नया कोई मरीज नहीं मिला। 28 मई को दो मरीज सामने आए। 29 मई को 9 लोगों के पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने सदर इलाके में सर्वे और जांच की संख्या बढ़ा दी।
उन्होंने बताया कि, इस काम में 35 टीमें उतार दी। तकरीबन 8000 परिवारों का सर्वे किया गया। तीन दिन के अंदर 240 लोगों के नमूने लेकर जांच कराई गई। इसमें कई लोग संक्रमित मिले। इसके बाद कैसरबाग के संक्रमित मरीज के परिवार व उनके संपर्क में आने वालों की जांच कराई। 310 ऐसे लोगों की जांच कराई जो मरीज व उनके परिवार के संपर्क में नहीं आए थे। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…