कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है और मुंबई में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस संकट की घड़ी में मुंबई पुलिस अपनी जान जोखिम डाल लोगों की सुरक्षा कर रही है। बॉलिवुड स्टार्स लगातार कोरोना वॉरियर्स की भी मदद कर रहे हैं। कॉप ड्रामा बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक बार फिर से मुंबई पुलिस की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
पुलिस के लिए कमरों का किया इतंजाम
रोहित शेट्टी ने जुहू पुलिस स्टेशन स्टाफ के लिए 17 कमरों का इंतजाम किया है, जिससे ड्यूटी के साथ वो अपने परिवार को भी कोरोना संक्रमण से बचा सकें। ड्यूटी के बाद ये पुलिसकर्मी घर जाने के बजाय यहां ठहरेंगे। वहीं, एक पुलिस अफसर ने रोहित शेट्टी को शुक्रिया कहा हैं।
मुंबई पुलिस ने जताया आभार
जुहू पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर पंढरीनाथ ववहल ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जुहू पुलिस को कमरे देकर मदद करने के लिए आभार। अब वे भी अपने घर से दूर रहकर इस महामारी के डर से अपने परिवार को भी बचा पाएंगे। देश के प्रति इस लगाव और निष्ठा के लिए आपका धन्यवाद।’
पहले भी कर चुके हैं मदद
बता दें कि इससे पहली रोहित शेट्टी ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए मुंबई में आठ होटल में कमरे बुक कराए थे। यहां पर इनके आराम और भोजन का बंदोबस्त भी किया गया है। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने ही दी थी।
रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म
रोहित शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ कोरोना वायरस के कारण टल गई थी। फिलहाल, फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…