बिजनौर में मिले 18 कोरोना मरीज, जनपद में पॉजिटिवों की संख्या 136 हुई

बिजनौर। जनपद में गुरुवार को कोरोना का बम फूट पड़ा। 18 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें अफजलगढ़ के गांव रसूलपुर के दो, एक मुबारकपुर गांव, तीन सबदलपुर रेहरा, कासमपुर गढ़ी के दो, मोहम्मपुर राजौरी का एक और जाफ्तानगर का एक, स्योहारा जुमरात का बाजार से एक, नूरपुर के ताजपुर से दो, मुजाहिदपुर से तीन, लिंंडरपुर व पांडिंया गांव से एक-एक पॉजिटिव केस मिला है। इन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। साथ ही अब जनपद में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 136 पहुंच गई।
जनपद में कोरोना बम लगातार फूट रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को देर रात जनपद में 18 नए पॉजिटिव केस मिल गए। स्वास्थ्य विभाग की माने तो जनपद के गांव अफजलगढ़ ब्लाक के गांव रसूलपुर निवासी दो लोग मुंबई से अपने घर लौटे थे।
जांच रिपोर्ट में दोनो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तहसील चांदपुर के गांव सबलदपुर रेहरा निवासी तीन लोग मुंबई से आए थे। तीनों लोग पॉजिटिव मिले। इसके अलावा गांव मुबारकपुर निवासी एक व्यक्ति भी मुंबई से आया था। 30 मई को चांदपुर के इंजीनियिरंग कालेज में एकांतवास किया गया था। गुरुवार को देर रात आयी रिपोर्ट में पॉजिटिव मिला।
ब्लाक अफजलगढ़ के कासमपुर गढ़ी निवासी दो संदिग्धों की दो जून को सेंपलिंग की गई गई थी। दोनों लोग गुरुवार को देर रात आयी  रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। उधर, ब्लाक अफजलगढ़ के मोहम्मपुर राजौरी निवासी दो संदिग्धों का सेंपल लेकर भेजा गया था। ये दोनों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उधर देर रात आई रिपोर्ट में स्योहारा जुमरात का बाजार से एक, नूरपुर के ताजपुर से दो, मुजाहिदपुर से तीन, लिंंडरपुर व पांडिंया गांव से एक-एक पॉजिटिव केस मिला है।
इनमें से सात लोग घर पर एकांतवास थे जबकि स्योहारा का मरीज एक इंटर कालेज में एकातंवास किया गया था। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को देर रात आयी रिपोर्ट में 18 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिल गए। इनको इलाज के लिए भेजा जा रहा है। इनके परिजनों को भी एकांतवास कर सेंपलिंग की जाएगी।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago