Categories: गैजेट्स

भारत में अपनी लेटेस्ट Oppo Reno 4 सीरीज़ लॉन्च करेगी Oppo इंडिया

Oppo इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी भारत में अपनी लेटेस्ट Oppo Reno 4 सीरीज़ लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्च की समयरेखा साझा नहीं की है, लेकिन यह कहा गया कि ओप्पो रेनो 4-सीरीज़ के भारतीय वेरिएंट खासतौर पर भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखते हुए विशेष फीचर्स के साथ आएंगे। बता दें, चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने शुक्रवार को अपने घरेलू बाज़ार में Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।

ओप्पो रेनो 4 सीरीज़ 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आती है। जहां एक ओर ओप्पो रेनो 4 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में शामिल सेंसर की स्पेसिफिकेशन हल्की है, वहीं यह स्मार्टफोन प्रो वेरिएंट की तुलना में एक अतिरिक्त सेल्फी कैमरा से लैस आता है। इसी तरह दोनों ओप्पो रेनो स्मार्टफोन में कुछ छोटे अंतर और है।

Oppo ने इस बात पर विस्तार से नहीं बताया कि Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन के भारत मॉडल में कौन से विशेष फीचर्स शामिल होंगे। कंपनी ने यह जानकारी भी नहीं दी है कि भारत में इन दोनों में से एक मॉडल लाया जाएगा या दोनों।

ओप्पो ने एक बयान में कहा, (अनुवादित) “ओप्पो की” ग्लोबल “रणनीति को देखा जाए तो स्मार्टफोन का भारत वेरिएंट भारतीय यूज़र्स की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए कई स्थानीय फीचर्स के साथ आ सकता है।”

Oppo Reno 4 Pro, Oppo Reno 4 price

बता दें कि ओप्पो रेनो 4 प्रो के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 40,500 रुपये) और इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत चीनी युआन 4,299 (लगभग 45,800 रुपये) है। ओप्पो रेनो 4 प्रो को गैलेक्टिक ब्लू, स्पार्कलिंग रेड, स्पेस ब्लैक और स्पेस व्हाइट रंग विकल्पों में लॉन्च किय गया है। एक ग्रीन ग्लिटर वेरिएंट भी है, जो केवल Oppo Reno 4 Pro के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा।

दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 4 के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 32,000 रुपये) और 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 35,200 रुपये) है। यह वेरिएंट तीन रंग विकल्पों में लिस्ट किया गया है – गेलेक्टिक ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्पेस व्हाइट।

Oppo Reno 4 Pro, Oppo Reno 4 specifications

ओप्पो रेनो 4 प्रो और रेनो 4 में Android 10 पर आधारित ColorOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। रेनो 4 प्रो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले 6.5 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, रेनो 4 में स्टैंडर्ड 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों फोन Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करते हैं।

दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है, लेकिन इनकी स्पेसिफिकेशन में अंतर हैं। Oppo Reno 4 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं, Oppo Reno 4 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोमिक सेंसर दिया गया है। दोनों ही फोन में लेज़र डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस शामिल है।

ओप्पो रेनो 4 प्रो के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं, ओप्पो रेनो 4 के डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंकेडरी सेंसर शामिल है। दोनो स्मार्टफोन 65 वाट सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000mAh बैटरी से लैस आते हैं। Oppo Reno 4 और Reno 4 Pro इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं और इनमें ब्लूटूथ, 5जी, वाई-फाई और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago