कराची। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाने की बहस आजकल चल रही है। इस क्रम में अब दानिश कनेरिया का नाम भी जुड़ गया है। सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में बोलते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि मैं अपने आजीवन बैन के खिलाफ फिर से अपील करूंगा। दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रेम स्मिथ ने भी सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया था।
इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि मैं उन्हें (सौरव गांगुली) करूंगा और मुझे विश्वास है कि आईसीसी हर संभव मदद करेगी। सौरव गांगुली का शानदार करियर रहा है और वे बारीकियों को समझते हैं। उनसे बेहतर कैंडिडेट आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए नहीं हो सकता।
दानिश कनेरिया ने सौरव गांगुली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को शानदार तरीके से लीड किया। उनके बाद यह कमान एमएस धोनी और विराट कोहली ने संभाली। वर्तमान में वे बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और मुझे विश्वास है कि वे आईसीसी चीफ बनेंगे तो क्रिकेट को और आगे लेकर जाएंगे। उनका केस काफी मजबूत है और मुझे नहीं लगता कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जरूरत भी पड़ेगी।
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के सबसे सफल लेग स्पिनर हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 261 विकेट हैं। 2012 में काउंटी क्रिकेट के दौरान एसेक्स की तरफ से खेलते हुए उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। शुरुआत में उन्होंने इन आरोपों को नकार दिया था लेकिन 2018 में उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा है। कनेरिया के साथ पाकिस्तान टीम में भेदभाव की खबरें भी आई थी जिनका खुलासा शोएब अख्तर ने किया था।
हाल ही में कनेरिया ने यह भी कहा था कि मैं कोचिंग या कमेंट्री की दुनिया में आना चाहता हूँ। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट में वापस आने के लिए भी खुद को तैयार बताया। कनेरिया ने भारत या बांग्लादेश में आकर गेंदबाजी की कोचिंग देने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मेरे फैन्स हैं और मेरी लड़ाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…