Categories: मनोरंजन

आयुष्मान ने अमिताभ संग एक फ्रेम में दिखाने के लिए शूजित सरकार का किया धन्यवाद

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हो गया है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित ‘गुलाबो सिताबो’ को डिजिटल पर लोगों को बहुत पसंद आ रही है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है और अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की जोड़ी छाई हुई है। ‘गुलाबो सिताबो’ ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है।
फिल्म के रिलीज होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। कुछ लोग अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ फिल्म की कहानी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं अब अभिनेता आयुष्मान खुराना ने निर्देशक शूजित सरकार और महानायक अमिताभ बच्चन के लिए एक खास पोस्ट लिखा है। आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ्रेम में दिखाने के लिए निर्देशक शूजित सरकार का धन्यवाद किया है और उन्हें अपना गुरु बताया है।
आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर ‘गुलाबो सिताबो’ से अमिताभ बच्चन संग अपनी तस्वीर शेयर किया। उन्होंने नोट शेयर कर लिखा-‘ये मेरे दिल की गहराई से है, आज ‘गुलाबो सिताबो’ को प्राइम वीडियो पर देखे।’ आयुष्मान खुराना द्वारा शेयर किए नोट में लिखा गया है-‘जब भी हमारे देश में कोई नौजवान अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहता है तो उसका ध्येय होता है अमिताभ बच्चन। मेरी आखिरी फिल्म में एक डायलॉग था कि बच्चन बनते नहीं हैं, बच्चन तो बस होते हैं। जब मैंने बचपन में चंडीगढ़ के नीलम सिनेमा में ‘हम’ देखी थी और बढ़े से बच्चन को बड़े से पर्दे पर देखा था तो शरीर में ऐसी ऊर्जा उत्पन्न हुई जिसने मुझे अभिनेता बनने पर मजबूर कर दिया।
मेरा पहला टीवी शेट मुकेश मिल्ज में हुआ था। उस दिन मुझे आई हैव अराईव्ड वाली फिलिंग आ गई थी। अगर तब यह हाल था तो आज आप सोच सकते होंगे मैं किस अनुभूति से गुजर रहा होऊंगा। गुलाबो सिताबो में मेरे सामने बतौर ‘सह’ कलाकार यह हस्ती खड़ी थी और किरदारों की प्रवृति ऐसी थी की हमें एक दूसरे को बहुत ‘सहना’ पड़ा। वैसे असल में मेरी क्या मजाल की मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊं।
इस विसमयकारी अनुभव के लिए मैं शूजित दा का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ्रेम में दिखाया है। आप मेरे गुरु हैं, आपका हाथ थाम कर यहां तक पहुंचा हूं। ‘सौ जन्म कुर्बान यह जन्म पाने के लिए, जिंदगी ने दिए मौके हजार हुनर दिखाने के लिए।’-आयुष्मान।’
फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ से पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ में शूजित सरकार के साथ काम किया है, वहीं अमिताभ बच्चन ने शूजित के साथ ‘पीकू’ में काम किया है। ‘गुलाबो सिताबो’ की कहानी मकान मालिक और किराएदार के बीच चलने वाले खींचतान पर आधारित है।
फिल्म में आयुष्मान खुराना किराएदार बने हैं, वहीं अमिताभ बच्चन मकान मालिक हैं। फिल्म में दोनों ने शानदार एक्टिंग की है। फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। ‘गुलाबो सिताबो’ को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago