कराची। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सकलैन मुश्ताक ने कहा है कि वो जब इंग्लैंड टीम के कोच थे, तो गेंदबाजों को कहते थे कि विराट कोहली अकेला नहीं है वो पूरी टीम है। सकलैन मुश्ताक इंग्लैंड के स्पिनरों आदिल रशीद और मोईन अली को कहते थे कि विराट कोहली अकेले पूरी टीम के बराबर है।
सकलैन मुश्ताक वर्ल्ड कप 2019 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन सलाहकार थे। मोईन अली और आदिल रशीद ने अभी तक विराट कोहली को 6-6 बार आउट किया हुआ है।
निखिल नाज के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में सकलैन मुश्ताक ने कहा कि मैं अक्सर गेंदबाजों से विराट कोहली के बारे में कहता था कि ये एक नहीं ग्यारह है। मैं कहता था कि विराट कोहली का विकेट मिलने का मतलब है कि पूरी भारतीय टीम को आउट कर देना। वो अकेले 11 खिलाड़ियों के बराबर है,आपको उसी हिसाब से उसको देखना होगा।
सकलैन मुश्ताक ने कहा कि एक गेंदबाज के तौर पर आपको अपना दिमाग क्लियर रखना होगा। आपके सामने एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर है जिसे किसी भी तरह के स्पिनर के सामने कोई दिक्कत नहीं होती है, चाहे वो लेफ्ट ऑर्मर हो, ऑफ स्पिनर हो या फिर लेग स्पिनर हो। लेकिन मैं गेंदबाजों से कहता था कि दबाव विराट कोहली पर रहेगा आप पर नहीं, क्योंकि पूरी दुनिया उसे देख रही है। आपको बस अपने लक्ष्य से भटकना नहीं है।
गौरतलब है कि लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 2018 के हेडिंग्ले वनडे मैच में विराट कोहली को जिस गेंद पर आउट किया था, उसकी काफी तारीफ हुई थी। वो गेंद लेग स्टंप पर पिच होकर टर्न हुई और कप्तान विराट कोहली का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया।
सकलैन मुश्ताक ने उसे ‘ विराट वाला गेंद’ नाम दिया था। वो आदिल रशीद को कहते थे कि इस गेंद की नेट में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करो। सकलैन मुश्ताक ने कहा कि वो वाइड गेंद थी लेकिन काफी ड्रिफ्ट हुई और बेल में जाकर लगी थी। मैं आदिल रशीद से कहता था कि विराट वाली गेंद करो जिससे वो नेट्स में उसकी प्रैक्टिस करे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…