Categories: खास खबर

इटावा : करोड़ों रूपये की सम्पत्ति का मालिक निकला गिरफ्तार फर्जी आईआरएस अधिकारी

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का फर्जी अधिकारी करोड़ों रूपये की संपत्ति का मालिक निकला है। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित के पास ग्वालियर और नोयडा में करोड़ों रूपये की कीमत के फ्लैट हैं। पुलिस टीम उसकी सम्पति के बारे में और जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज बताया कि शुक्रवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए फर्जी आईआरएस अधिकारी के पास करोड़ों रूपये की संपत्ति है। आरोपित अधिकारी बनकर लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी कर सम्पत्ति बनाई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी आईआरएस अधिकारी मनीष कुमार जाटव जोकि थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के जगसौरा गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद जांच में उसकी करोड़ों रूपये की सम्पत्ति होने का भी खुलासा हुआ है।
उन्होंने बताया कि फर्जी अधिकारी मनीष जाटव ने ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में एमएससी किया है। वह अपने आपको 2012 बैच का आईआरएस अधिकारी बताता था। वह नोयडा में पारसनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93A फ्लैट नम्बर F-417 में फर्जी रॉ अधिकारी बनकर रहता था। उन्होंने बताया कि उसके नाम पर ग्वालियर में भी एक फ्लैट है।  मनीष जाटव सिंडिकेट बैंक में 2008 में भर्ती हुआ था।
वह (मुरादाबाद, ग्वालियर, भोपाल, अहमदाबाद में तैनात रहा, लेकिन फर्जी लोन देने के कारण उसका डिमोशन हुआ था और 2017 से अक्टूबर 2018 तक उसने कैनरा और सिंडिकेट बैंक में काम किया उसके बाद वह बिना अनुमति गैर हाजिर हो गया। मनीष जाटव के खिलाफ डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी में चार्जशीट लग चुकी है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मनीष जाटव आईआरएस के साथ-साथ सीबीआई एवं अन्य विभागों का अधिकारी बनकर ठगी किया करता था। उन्होंने बताया कि मनीष जाटव ने अपने नाम से एक फर्जी बेबसाइट भी बनवा रखी थी, जिसमे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कि तस्वीर और अन्य कई लोगों के साथ ली हुई तस्वीरें अपलोड की हुई मिली हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी अधिकारी पत्रकारों के साथ टीम बनाकर रेड डाला करता था पहले वह किसी के भी खिलाफ राज्य सरकार के जनशिकायत पोर्टल आईजीआरएस पर झूठी शिकायत दर्ज करवाकर फिर खुद को सरकार का अधिकारी बताते हुए शिकायत का विवेचक बनकर लोगों के साथ ठगी किया करता था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ठगी गिरोह के लोग करोड़ों रूपये की ठगी कर चुके हैं जिनसे करोड़ों रूपये की सम्पत्ति बनाई गई है।
गिरफ्तार फर्जी अधिकारी के पास से करोड़ों रूपये की चल-अचल संपत्ति के साथ साथ लग्जरी कार लाखों रुपये के हथियार और नौ करोड़ रुपये की चेक बरामद हुई है। चेक देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिरोह ने किसी बड़े व्यक्ति के साथ ठगी को अंजाम दिया है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago