मथुरा : परिजनों के एतराज करने पर दो दोस्तों ने फांसी लगा की आत्महत्या
मथुरा। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रिपोर्टिंग चौकी जैंत क्षेत्र के फैंचरी गांव में शनिवार दो दोस्तों के शव ट्यूबबैल के पास बनी कोठरी में फांसी पर लटके मिले है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पुलिस के अनुसार परिजनों को इनकी दोस्ती पर एतराज था, जिससे क्षुब्ध होकर दोनों ने यह कदम उठाया है।
वृंदावन कोतवाली की चौकी जैंत क्षेत्र के गांव फैंचरी निवासी फैंचरी निवासी 35 वर्षीय सतेन्द्र सिंह पुत्र कंचन सिंह एवं 23 वर्षीय अभिषेक पुत्र नंद किशोर निवासी गांव बाटी दोनो गहरे दोस्त थे। सीओ सदर राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि सत्येंद्र और उसका मित्र अभिषेक ने ट्यूबवेल की कोठरी में फांसी के फंदे से लटके हुए हैं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई, ट्यूबेल की कोठी का गेट अंदर से बंद था।
दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारा गया और विधिक कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान मृतक सत्येंद्र के पिता ने बताया है कि सत्येंद्र ने कई महीने पहले पहले भी एक बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
दोनों की गहरी दोस्ती थी। घरवालों को एतराज था। इसलिए दोनों की प्रथमदृष्टया आत्महत्या जाहिर हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। सतेन्द्र ने फरवरी में जहर भी खाया था।