Categories: खास खबर

उप्र में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 516 मामले : प्रमुख सचिव

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 5,259 हो गई है। वहीं अब तक 8,904 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में संक्रमण के 516 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से 435 लोगों की मौत हो चुकी है।
सोमवार को 13,966 कोरोना नमूनों की हुई जांच
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को 13,966 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इससे पहले रविवार को 13,328 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इस समय प्रदेश में कोरोना से रिकवरी की दर 61.00 प्रतिशत है।
1,204 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि सोमवार को 1,204 पूल के जरिए कुल विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,082 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। इनमें 150 पूल पॉजिटिव आये। वहीं 122 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इनमें 15 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आये।
इससे पहले रविवार को 1,335 पूल के जरिए कुल विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,237 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। इनमें 201 पूल पॉजिटिव आये। वहीं 98 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इनमें 20 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आये।
5,261 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
राज्य में इस समय 5,261 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 7,540 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है।
आरोग्य सेतु एप को लेकर 83,462 लोगों को कन्ट्रोल रूम से फोन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 83,462 लोगों को फोन किया जा चुका है। इनमें 166 लोग कोरोना संक्रमित होने के कारण विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं 3,415 लोग एकांतवास केन्द्र (क्वारंटाइन सेन्टर) में हैं।
16,75,579 प्रवासी कामगारों के घरों में पहुंची आशा कार्यकत्रियां
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक आशा कार्यकत्रियों द्वारा 16,75,579 प्रवासी कामगारों के घरों में जाकर उनका सर्वेश्रण किया जा चुका है। इनमें से 1,463 लोगों में सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस फूलना आदि लक्षण पाये गये। इनकी कोरोना जांच के लिए नमूने भेजे गये। अभी तक 1,017 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 164 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनका इलाज चल रहा है।
4.76 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 5,778 हॉटस्पॉट और 12,292 नॉन हॉटस्पॉट क्षेत्रों को मिलाकर कुल 18,070 क्षेत्रों में 1,23,982 टीमों ने 93,42,785 घरों के 4,76,56,168 लोगों का सर्वेक्षण किया है।
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य में एल-1, एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों में इस समय 1,01,236 बेड हैं। कोविड के साथ नॉन कोविड केयर की भी सुविधायें लोगों को मिल रही हैं। सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन हो रहे हैं। वहीं 3,324 निजी अस्पतालों में भी नॉन कोविड केयर की सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिल रहा है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago