नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लद्दाख की गालवन वैली में चीनी सैनिकों के साथ आमने-सामने की लड़ाई के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी है। जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए, कोहली ने कहा, “सैनिक से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर कोई नहीं है।”
कोहली ने ट्वीट किया, “उन सैनिकों को सलाम और दिल से सम्मान, जिन्होंने गालवन वैली में हमारे देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कोई भी सैनिक से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर नहीं होता है। शहीदों के परिवारों के प्रति ईमानदार संवेदना। मुझे उम्मीद है कि वे इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाओं से शांति पाएंगे।”
बता दें कि सोमवार रात लद्दाख में बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीन की सेना ने हमला कर दिया। यह हमला पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला बोल दिया। इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए।
तीन घंटे चली यह झड़प दुनिया की दो एटमी ताकतों के बीच लद्दाख में 14 हजार फीट ऊंची गालवन वैली में हुई। उसी गालवन वैली में, जहां 1962 की जंग में 33 भारतीयों की जान गई थी। भारत ने चीन की तरफ हुई बातचीत इंटरसेप्ट की है। इसके मुताबिक, चीन के 43 सैनिक हताहत होने की खबर है, लेकिन चीन ने यह कबूला नहीं है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…