नई दिल्ली। आईपीएल के आयोजन को लेकर लगातार बयान आते रहते हैं। अब इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इरफान पठान ने कहा है कि सब लोग चाहते हैं कि आईपीएल का आयोजन इस साल हो। हाल ही में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि वो आईपीएल कराने के लिए हर संभव विकल्प पर प्रयास कर रहे हैं। उसी संदर्भ में इरफान पठान का ये बयान आया है।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में इरफान पठान ने कहा ‘मैंने अभी उनका बयान पढ़ा है कि आईपीएल कराने के लिए वो हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि ऐसा हो। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली द्वारा ये बयान आना कि आईपीएल जरुर होगा, ये ना केवल भारतीय क्रिकेटरों बल्किन दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए बेहतरीन खबर है।’
इरफान पठान ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर आशंका जताई है। पठान ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट का होना मुश्किल है, क्योंकि इसमें कई टीमें भाग लेती हैं। इसका आयोजन कराने लिए ऑस्ट्रेलिया को काफी कोशिशें करनी होंगी।
इरफान पठान ने कहा ‘कई लोग कह रहे हैं कि वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में इस साल होगा लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है। मैं ऑस्ट्रेलिया में रहा हूं और ये लोग गाइडलाइन को काफी मानते हैं। यहां तक कि अगर कोई छोटा सा भी नियम है तो भी वे उसी हिसाब से चलेंगे। वे हर स्थिति में नियमों के हिसाब से ही चलते हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का होना काफी मुश्किल है।’
गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बयान दिया था कि बीसीसीआई उन सभी विकल्पों पर काम कर रही है, जिससे इस साल आईपीएल का आयोजन कराया जा सके, चाहे खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में ही क्यों ना खेलना पड़े। इसके साथ ही सौरव गांगुली ने ये भी कहा कि ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की अगले 2 महीने में शुरुआत हो सकती है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…