केरल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान हादसे की जांच शुरू, अब तक 21 की मौत

केरल में शुक्रवार शाम हुए विमान हादसे में मृतकों का आंकड़ा 21 हो गया है। इनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं। विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी कोझिकोड पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए और गभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Advertisement

पुरी ने कहा- यह विमान हमारे सबसे अनुभवी कमांडर, कैप्टन दीपक साठे उड़ा रहे थे। वे इस एयरपोर्ट पर 27 बार लैंडिंग कर चुके थे। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले इसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान में आग लग गई थी। उसके बाद किए गए सुरक्षा उपायों की वजह से ही इस हादसे में मौतें कम हुईं।

एविएशन मिनिस्टर हरदीप पुरी ने कहा- 10 साल पहले यहां हुए विमान हादसे के बाद जो सुरक्षा उपाय किए गए उसकी वजह से शुक्रवार को हुए हादसे में मौतें कम हुईं।

ऑक्सफोर्ड के एक्सपर्ट का दावा- लैंडिंग के समय तूफान आ रहा था

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एविएशन और मीटियरोलॉजी (मौसम विज्ञान) के एक्सपर्ट साइमन प्राउड ने दावा किया है कि हादसे के समय करिपुर में तेज तूफान आ रहा था। उन्होंने इसकी पुष्टि के लिए सैटेलाइट डेटा भी साझा किया है।

127 का इलाज चल रहा, 22 की हालत नाजुक

मलप्पुरम कलेक्टर के गोपालकृष्णन ने बताया कि विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे। 149 जख्मी हुए हैं। 22 को मामूली चोटें आई थीं, जिनकी इलाज के बाद छुट्‌टी कर दी गई। बाकी 127 का मलप्पुरम और कोझीकोड के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 22 की हालत नाजुक है।

कोझीकोड का एयरपोर्ट टेबल टॉप है। टेबल टॉप यानी ऐसा एयरपोर्ट, जो पहाड़ी इलाके में बना है और जहां रनवे का एक सिरा या दोनों सिरे ढलान पर होते हैं।

LIVE UPDATES…

  • शनिवार को कोझीकोड पहुंचे सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख, गंभीर घायलों को 2-2 लाख और मामूली घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
  • केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हादसे का जायजा लेने करिपुर पहुंचे।
  • हादसे का जायजा लेने के लिए विदेश राज्य मंत्री पी मुरलीधरन मौके पर पहुंचे।
  • केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा- रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोगों को होम आइसोलेशन में चले जाना चाहिए। राज्य सरकार उनका कोविड टेस्ट कराएगी।
  • दुबई में भारतीय दूतावास शनिवार को खुला रहेगा, ताकि मृतकों के परिवारों और घायलों की मदद की जा सके।
  • एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 127 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकियों की इलाज के बाद छुट्‌टी हो गई है। मैं भी करिपुर जा रहा हूं। विमान में आग लग जाती तो हमारा काम और मुश्किल हो जाता।
  • एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी), डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट (एफएसडी) की टीमें हादसे की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।
  • दिल्ली से एयर इंडिया का एक विमान जांच टीमों को लेकर कोझीकोड पहुंच गया है, जबकि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक स्पेशल फ्लाइट मुंबई से भेजी गई।

एक पायलट एयरफोर्स से रिटायर थे तो दूसरे की पिछले साल ही शादी हुई थी

हादसे में जान गंवाने वालों में एयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं, जो विमान उड़ा रहे थे।

हादसे में जान गंवाने वाले पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे (बाएं)। वे पहले एयरफोर्स में विंग कमांडर थे। अखिलेश कुमार (दाएं) की पिछले साल ही शादी हुई थी।
वसंत साठे की मां (बाएं) ने कहा- वह बहुत ही महान बेटा था। वह दूसरी की मदद में हमेशा आगे रहता था। टीचर उसकी आज भी तारीफ करते हैं।
इस बच्ची को विमान से एक पुलिसकर्मी ने सुरक्षित निकाला। हालांकि, इसके माता-पिता के बारे में देर रात तक पता नहीं चल सका।

अमेरिका, जापान और पाकिस्तान ने शोक जताया

2 बार लैंडिंग टाली गई
कल वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB-1344 दुबई से शुक्रवार शाम 7.41 बजे कोझीकोड पहुंची थी। भारी बारिश के बीच रनवे नंबर 10 पर पायलट को लैंडिंग करने में दिक्कत आ रही थी। 2 बार लैंडिंग टाल भी दी गई। तीसरी कोशिश के दौरान फ्लाइट फिसल गई और रन-वे से आगे निकल गई। विमान 35 फीट गहरी खाई में गिर गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम रात को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंच गई।

हादसा कैसे हुआ?
शहर में तेज बारिश हो रही थी। डीजीसीए के मुताबिक, विजिबिलिटी 2000 मीटर थी। बोइंग 737 प्लेन रनवे पर फिसलते हुए आगे की ओर गया और खाई में गिर गया।

सरकार ने हादसे के बाद क्या कदम उठाए?

  • हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पी. विजयन से बात की।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ से तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने को कहा।
  • सीएम विजयन ने पुलिस और फायर बिग्रेड से तुरंत मौके पर पहुंचने और मेडिकल सपोर्ट देने को कहा।
  • दुबई में भारत के कॉन्स्युलेट जनरल ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए।
  • कोझीकोड एयरपोर्ट का हेल्पलाइन नंबर 0495-2376901 है।
  • डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए।

10 साल पहले मैंगलोर में ऐसा ही हादसा हुआ था

22 मई 2010 में मैंगलोर एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। तब भी प्लेन एयर इंडिया एक्सप्रेस का था और दुबई से ही लौट रहा था। मैंगलोर भी टेबल टॉप एयरपोर्ट है। इसका मतलब है कि यह एयरपोर्ट एक पहाड़ी के ऊपर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here