कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में बोले राहुल, भारत में हालात ठीक नहीं, बीजेपी ने चारों ओर…

लंदन। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। बातचीत के दौरान राहुल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा, कांग्रेस पहले जैसा भारत हासिल करने की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा हमारी आवाज दबाने की कोशिशों में लगी हुई है। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने चीन को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, इंडिया उन संस्थानों पर हमले देख रहा है, जिन्होंने देश का निर्माण किया है, जिस पर अब डीप स्टेट का कब्जा है।

Advertisement

राहुल के अलावा आइडियाज फॉर सम्मेलन में सलमान खुर्शीद, सीताराम येचुरी, राजद नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और मनोज झा पहुंचे हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि BJP और RSS  भारत को एक भूगोल की तरह देखते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए भारत लोगों से बनता है। इस दौरान उन्होंने यह भी माना कि कांग्रेस पार्टी अंदरूनी कलह, बगावत, दल-बदल और चुनावों में हार से जूझ रही है।

धु्रुवीकरण के कारण सत्ता में है भाजपा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में रोजगार कम हुए हैं। बावजूद इसके भाजपा धु्रवीकरण के कारण सत्ता में बनी हुई है। उन्होंने कहा, भारत में अच्छे हालात नहीं हैं। भाजपा ने चारों तरफ केरोसिन छिडक़ रखा है। राहुल गांधी ने कहा, हम कह रहे हैं- हमारे पास एक ऐसा भारत है जहां अलग-अलग विचार रखे जा सकते हैं और हम बातचीत कर सकते हैं।

लोगों को आवाज दबा रही है भाजपा

राहुल गांधी से जब लोकतंत्र को लेकर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब हर संस्थान पर सरकार का कब्जा हो गया है। हर संस्थान पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम सभी की आवाज को सुनते हैं। हम लोगों को सुनने के लिए हैं, लेकिन बीजेपी तो आवाज दबा रही है। हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि भारत में धु्रवीकरण है। हम पोलराइजेशन से लड़ रहे हैं। कांग्रेस ही नहीं बल्कि अन्य विपक्षी पार्टिया यही लड़ाई लड़ रही हैं।

चर्चा के दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा। राहुल ने कहा, “हम मानते हैं कि भारत अपने लोगों के बीच बातचीत करता है। भाजपा और आरएसएस का मानना है कि भारत एक भूगोल है। यह एक ‘सोने की चिड़िया’ है, जिसका लाभ कुछ लोगों को वितरित किया जाना चाहिए। हम मानते हैं कि सभी की समान पहुंच होनी चाहिए। चाहे आप दलित हों या फिर ब्राह्मण। यही असली संघर्ष है।”

राहुल गांधी ने लंदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, “आज उन संस्थानों पर एक व्यवस्थित हमला हो रहा है जो कि बातचीत की अनुमति देते हैं। संविधान पर हमला हो रहा है। नतीजा यह है कि भारत के राज्य अब बातचीत करने में सक्षम हैं।”

यूक्रेन में जो हो रहा है कुछ वैसी ही स्थिति लद्दाख में है : राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात तक नहीं करना चाहती।

राहुल गांधी ने कहा, “रूसी यूक्रेन से कहते हैं कि हम आपकी क्षेत्रीय अखंडता को नहीं स्वीकारते हैं, हम यह मानने से इनकार करते हैं कि दो जिले तुम्हारे हैं..हम उन दो जिलों में हमले करने जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि तुम उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से गठजोड़ तोड़ दो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here