तांगे वाले ने सिपाही को बीच सड़क पर पटका, फिर घोड़े की चाबुक से कर दी पिटाई

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। रेलवे स्टेशन के करीब एक युवक ने पुलिस वाले की बीच सड़क पर धुनाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इस तमाशे को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। हालांकि वर्दीधारी की पहचान नहीं हो सकी है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह मामला कन्नौज शहर में सरायमीरा इलाके में हुआ। स्टेशन जाने वाले रास्ते में एक तांगे वाले से पुलिस वाले ने अभद्रता कर दी। इससे गुस्साए तांगे वाले ने तांगा हांकने वाले डंडी (घोड़े की चाबुक) से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इससे पहले के वर्दीधारी कुछ समझ पाता युवक ने डंडी से ताबड़तोड़ पिटाई जारी रखी। इस बीच वहां पर लोगों का मजमा जुट गया। शुरू में तो किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।

मौजूद लोग अपने-अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। बात ज़्यादा बढ़ती देख मामले को शांत कराया गया। हालांकि वर्दीधारी कौन था, कहां तैनात है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। उसने कहीं किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। तांगे वाले ने भी बाद में कोई बात नहीं की और वो भी चलता बना।

आसपास के लोगों के बीच चर्चा रही के वर्दी पहने व्यक्ति ने नशे की हालत में गलत टिप्पणी कर दी थी, इसी से बात बिगड़ गई। पुलिस अफसर ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार कर रहे हैं। तांगे वाले के हाथों वर्दीधारी की पिटाई का मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कानपुर आउटर पीआरवी का बताया जा रहा है सिपाही

वायरल वीडियो में दिख रहे वर्दीधारी की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन कुछ विभागीय अधिकारी इसे कानपुर आउटर में तैनात सिपाही होने की जानकारी दे रहे हैं। सिपाही की तैनाती पीआरवी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here