इस कन्नड़ फिल्म का टीजर देख केजीएफ 2 का एक्शन भूल जाएंगे…

पिछले कुछ सालों में कन्नड़ सिनेमा की फिल्मों ने देशभर में तहलका मचाया है। केजीएफ 2 हो या कांतारा या फिर कार्तिकेय 2… इन फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया और दर्शकों का प्यार पाया। खासकर, फिल्मों के एक्शन की जमकर सराहना हुई। इस साल भी कन्नड़ सिनेमा से कुछ फिल्में पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार हैं।

Advertisement

इनमें से एक मार्टिन है, जो हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। बेंगलुरु में हुए स्पेशल इवेंट में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जो वायरल हो गया है। मार्टिन देशभक्ति में लिपटी एक हाइ ओक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसमें ध्रुव सरजा ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन एपी अर्जुन ने किया है।

फिल्म का निर्माण वासवी एंटरप्राइजेज के बैनर तले उदय के मेहता ने किया है। खास बात यह है कि टीजर में सिर्फ एक्शन दृश्यों की झलक दिखायी गयी है, संवादों का इस्तेमाल बहुत किया गया है। बैकग्राउंड स्कोर ने एक्शन दृश्यों के असर को गहरा कर दिया है। टीजर की शुरुआत पाकिस्तान के दृश्यों से होती है। आवाज आती है, ऐसा क्रूएल इंसान मैं पहली बार देख रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here