Tripura Nagaland and Meghalaya assembly election results 2023 live updates: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में हुए इलेक्शन रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती शुरू जारी है। शुरुआती रुझानों में दो राज्यों में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं, त्रिपुरा में लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का खराब हाल है। नागालैंड में भी बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन सरकार बनाती दिख रही है। आपको बता दें कि मेघालय की 60 विधानसभा सीट और नगालैंड की 59 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था। जबकि, त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था।
एग्जिट पोल में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। वहीं, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बन रहे हैं। इन तीनों ही राज्य में जमकर वोट पड़े थे। इसके अलावा आज तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट, पश्चिम बंगाल की सागरदिघी और झारखंड की रामगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव की भी काउंटगिंग शुरू हो चुकी है। इन सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। महाराष्ट्र में कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट पर भी उपचुनाव हुए थे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है।
नागालैंड में फिर बन सकती है BJP-NDPP गठबंधन की सरकार
नागालैंड की बात करें तो यहां, एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर आगे चल रही है। यहां बहुमत के लिए 31 सीटों की आवश्यक्ता है।
त्रिपुरा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को पड़ेगी टिपरा मोथा की जरूरत
त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए जूझ रही है। फिलहाल वह 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, नई नवेली टिपरा मोथा 12 सीटों पर आगे चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के साथ उसकी बात चल रही है।
हिमंत सरमा की दोस्ती आएगी काम? मेघालय में BJP के साथ NPP बनाएगी सरकार?
मेघालय में वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में संगमा की पार्टी एनपीपी 23 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, बीजेपी के पास 7 सीटें जाती दिख रही हैं। यहां टीएमसी 7 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
कांग्रेस को त्रिपुरा के फाइनल नतीजे का इंतजार, खड़गे बोले- देखेंगे
ईरोड ईस्ट उपचुनाव में कांग्रेस के आगे चलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”कांग्रेस की जीत निश्चित है क्योंकि सभी को उम्मीद थी। हमारी पार्टी के लोग जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं और हम एक बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। यहां लोग डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के समर्थक हैं।”
वहीं, त्रिपुरा चुनाव को लेकर कहा, ”त्रिपुरा चुनाव के नतीजे देखते हैं क्योंकि वहां हमने खुद बहुत कम सीट पर चुनाव लड़ा और सोचा कि गठबंधन से हमें बहुमत मिल सकता है। जब फाइनल नतीजे आएंगे तो देखेंगे कि कहां हमें बहुमत मिलती है और कहां हमारी सरकार नहीं बनती।”
Tripura Election Results LIVE: त्रिपुरा में बीजेपी को फिर बहुमत
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को फिर बहुमत मिलता दिख रहा है। भगवा पार्टी 32 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं काग्रेस-लेफ्ट गठबंधन 12 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। तिपरा मोथा 12 साटों पर बढ़त बनाए हुई है।
त्रिपुरा में किंगमेकर बन सकती है TMP, बीजेपी से होगी डील?
त्रिपुरा में टिपरा मोथा पार्टी किंग मेकर बनकर उभरती नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो जरूर उभरी है, लेकिन बहुमत से दूर है। लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन 18 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, टीएमपी 13 सीटों पर आगे चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेफ्ट के नेताओं ने टिपरा मोथा पार्टी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
मेघालय में कांग्रेस का बुरा हाल, भाजपा को चौंका सकती है TMC; जानें समीकरण
मेघालय के शुरुआती रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं। रुझानों में एनपीपी 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, बीजेपी फिलहाल 6 सीटों पर आगे चल रही है।
त्रिपुरा में पिछड़ी बीजेपी, किंग मेकर की भूमिक में टिपरा मोथा
Tripura Election Results LIVE: त्रिपुरा में सुबस से आगे चल रही बीजेपी पहली बार पिछड़ती दिख रही है। रुझानों में फिलहाल 27 सीटों पर आगे चल रही है। यहां त्रिपुरा मोथा पाटी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 13 सीटों पर आगे चल रही है।
Nagaland Results LIVE: नागालैंड में बिगड़े समीकरण, NPP को अब सिर्फ 21 सीटों पर बढ़त
नागालैंड के 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। संगमा की एमपीपी अभी सिर्फ 21 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी को भी सिर्फ 5 सीटों पर बढ़त मिलता दिख रहा है। टीएमसी 12 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है। कांग्रेस को यहां काफी घाटा हुआ है। रुझानों में सिर्फ छह सीटों पर आगे है।
LIVE: त्रिपुरा में बदलते रुझान, BJP को 10 सीटों का नुकसान, जानें हाल
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में सभी 60 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं। अब तक 40 पार चल रही भारतीय जनता पार्टी 11 सीटों के नुकसान के साथ 33 पर आ गई है ।
Meghalaya Election Results LIVE: मेघालय में NPP को पड़ सकती BJP की जरूरत
मेघालय में 60 में से 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। 26 सीटों पर एनपीपी आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी को 6 सीटों पर बढ़त है। अन्य के खाते में यहां 21 सीटों जाती दिख रही हैं। आपको बता दें कि यहां बहुमत का आंकड़ा 31 है। कांग्रेस ने यहां काफी खराब प्रदर्शन किया है। सिर्फ 6 सीटों पर आगे चल रही है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के पास 21 सीटें थीं।
नागालैंड में भी BJP की गठबंधन की सरकार, रुझानों में बहुमत
नागालैंड में वोटों की गिनती जारी है। सभी 60 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। 37 सीटों पर एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन को बढ़त है। नहीं एनपीएफ को भारी नुकसान होता दिख रहा है। शुरुआती रुझानों में सिर्फ 8 सीटों पर बढ़त है। कांग्रेस 2 और अन्य 13 सीटों पर आगे है।
Tripura Election Results LIVE: त्रिपुरा में बीजेपी को शानदार बढ़त
Tripura Election Results LIVE: त्रिपुरा की सभी 60 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें से 42 सीटों पर बीजेपी गठबंधन को बढ़त मिलता दिख रहा है। लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को सिर्फ 10 सीटों पर बढ़त है। वहीं, टीएमपी को भी आठ सीटों का लाभ मिलता दिख रहा है।
Election Result LIVE Updates: मेघालय में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन, फायदे में बीजेपी
Meghalaya Election Results LIVE: मेघालय में कांग्रेस पार्टी काफी बुरा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। रुझानों में एनपीपी 31 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी को भी यहां लाभ हुआ है। फिलहाल आठ सीटों पर आगे चल रही है।
Election Result LIVE Updates: नागालैंड में भी बीजेपी गठबंधन की बन सकती सरकार
Nagaland Election Results LIVE: नागालैंड में सभी 60 सीटों के रुझान आए। भाजपा गठबंधन 37 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है।
Election Result LIVE Updates: मेघालय में भी भाजपा को बड़ी बढ़त, 12 सीटों पर आगे; पहले थीं सिर्फ 2
मेघालय में भी भाजपा को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। 2018 के चुनाव में उसे यहां महज 2 पर ही जीत मिली थी, लेकिन इस बार उसे 12 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है।
Election Result LIVE Updates: त्रिपुरा में 40 सीटों पर भाजपा को बढ़त, लगातार दूसरी बार बनेगी सरकार
त्रिपुरा में 40 सीटों पर बढ़त के साथ बंपर बहुमत की ओर बढ़ी भाजपा। लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का बुरा हाल।
Election Result LIVE Updates: मेघालय में भी बन सकती है BJP गठबंधन की सरकार
Meghalaya Result LIVE Updates: मेघालय की 60 में से 55 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में एनपीपी और बीजेपी अलग-अलग लड़ी थी। दोनों ही दलों को इसका फायदा होता दिख रहा है। रुझानों में एनपीपी 26 और बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है। दोनों ही दलों को 99 सीटों का लाभ होता दिख रहा है। हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मेघालय के सीएम से मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद दोनों ही दलों के गठबंधन के आसार दिख रहे हैं।
Election Result LIVE Updates: त्रिपुरा-नागालैंड में BJP को बढ़त, मेघालय में कांग्रेस पिछड़ी
नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझाने में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन सरकार बनाती दिख रही है। वहीं, मेघालय में एनपीपी 21 सीटों पर आगे चल रही है। तीनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी का खराब प्रदर्शन जारी है।
त्रिपुरा में 60 में से 50 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें से 40 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। इस चुनाव में लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन का बुरा हाल है। सिर्फ 5 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, टीएमपी को भी 5 सीटों का लाभ मिलता दिख रहा है।
नागालैंड में भी 60 में से 55 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। यहां एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एमपीएफ को सिर्फ 6 सीटों का लाभ होता दिख रहा है। कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है।
मेघालय की 60 में से 49 सीटों के रुझान सामने आए हैं। यहां अब तक किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। 22 सीटों के साथ एनपीपी सबसे बड़ा पार्टी बनकर उभरी है। नहीं बीजेपी भी 10 सीटों पर आगे चल रही है। यहां बीजेपी को काफी लाभ हुआ है। आन्य के खाते में 11 सीटें जाती दिख रही हैं।
Election Result LIVE Updates: त्रिपुरा और नागालैंड में BJP को बढ़त, मेघालय में फंस सकता मामला
Election Result LIVE Updates: तीन राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा के लिए मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को 35 सीटों पर बढ़त है। वहीं, यहां लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन को सिर्फ 4 सीटों पर बढ़त दिख रही है। टीएमपी फिलहाल पांच सीटों पर आगे चल रही है।
नागालैंड में अब तक 29 सीटों के रुझान सामने आए हैं। इनमें से 24 सीटों पर एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को बढ़त है। वहीं, एनपीएफ को सिर्फ 2 सीटों का फैयदा होता दिख रहा है।
मेघालय की बात करें तो रुझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है। 18 सीटों के रुझान सामने आए हैं। इनमें से आठ सीटों पर एनपीपी गठबंधन को बढ़त है। कांग्रेस को सिर्फ एक सीटों का लाभ हो रहा है। बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, अन्य के खाते में 9 सीटें जाती दिख रही हैं।
Election Result LIVE Updates: त्रिपुरा में बीजेपी को शानदार बढ़त, लेफ्ट-कांग्रेस का बुरा हाल
Tripura Election Results LIVE: शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत की तरफ बढ़ रही है। अब तक 37 सीटों के रुझान सामने आए हैं। इनमें से 30 सीटों पर बीजेपी, 2 सीटों पर लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन और टीएमपीपी 5 सीटों पर आगे चल रही है।
Election Result LIVE Updates: मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार
Meghalaya Election Results LIVE: शुरुआती रुझानों में मेघालय में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं है। एक्जिट पोल के अनुमान सही साबित होते दिख रहे हैं। शुरुआती रुझानों में 8 में से 4 सीटों पर एनपीपी, कांग्रेस और बीजेपी एक-एक सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, अन्य के खाते में तीन सीटें जा रही हैं।
Election Result LIVE Updates: नागालैंड में NDPP-BJP गठबंधन को बढ़त
Nagaland Election Results LIVE: नागालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन शुरुआती रुझानों में 6 सीटों पर आगे चल रही है।
Election Result LIVE Updates: त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे
Tripura Election Results LIVE: एग्जिट पोल के अनुमानो के मुताबिक ही रुझान भी सामने आ रहे हैं। त्रिपुरा में अब तक बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, टीएमपी तीन सीटों पर आगे चल रही हैं। लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का अभी तक खाता नहीं खुला है।
Election Result LIVE Updates: त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे
Tripura Election results LIVE: त्रिपुरा में अभी तक 5 सीटों के रुझान सामने आए हैं। इसके मुताबिक, 4 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर टीएमपी आगे चल रही है।
Election Result LIVE Updates: त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड में वोटों की गिनती शुरू
त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में पहला रुझान सामने आएगा।
Election Result LIVE Updates: त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड में जीत को लेकर भाजपा आश्वस्त
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की जाएगी। मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे और त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ था। तीनों राज्यों में भारी मतदान हुआ था। पूर्वोत्तर में कांग्रेस का जगह ले चुकी भाजपा तीनो राज्यों में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। आपको बता दें कि त्रिपुरा में 87.76 फीसदी, नागालैंड में 85.90 फीसदी और मेघालय में 85.27 फीसदी मतदान हुआ था। मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता कोनराड संगमा ने मंगलवार रात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की।
भाजपा नेता रितुराज सिन्हा ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “पूर्वोत्तर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए अच्छे काम को देखा। इन राज्यों में हमारी सरकार चुनी जाएगी। हमारा वोट शेयर बढ़ेगा।” आपको बता दें कि भाजपा ने 2018 के चुनाव में त्रिपुरा में एक रिकॉर्ड बनाया था, वामपंथी दलों को उनके गढ़ से बाहर कर दिया था। बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए इस चुनाव में लेफ्ट पार्टियों और कांग्रेस ने हाथ मिलाया था।
Election Results 2023 LIVE: एग्जिट पोल में किसकी सरकार
त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों में से बीजेपी-आईपीएफ़टी गठबंधन को 52 सीटें आने का अनुमान है वहीं वाम कांग्रेस गठबंधन को 2 जबकि तिपरा मोथा को 6 सीट आने की संभावना है। वहीं मेघालय में 59 विधानसभा सीट में से बीजेपी को 13 सीट, कांग्रेस को 5 सीट, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 1 जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी को 25 सीट जबकि युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 6 और वाइस ऑफ द पीपुल पार्टी को 2 तथा निर्दलीय को 6 सीट आने की संभावना है। नागालैंड में 59 विधानसभा सीट में से बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 46 सीट, कांग्रेस को शून्य, नागा पीपुल्स फ्रंट को 5, जबकि निर्दलीय या अन्य को 8 सीट मिलने की संभावना है।
डीयू सर्वे: पूर्वात्तर के तीन राज्यों में से दो में भाजपा गठबंधन की सरकार के आसार
वैश्विक अध्ययन केंद्र, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में किए गए त्रिपुरा, मेघालय एवं नागालैंड विधानसभा चुनावों के अध्ययन को लेकर योजनाबद्ध, वैज्ञानिक तथा उद्देश्यपरक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया गया। ‘सीजीएस समीक्षा’ की श्रृंखला में यह केंद्र द्वारा संपन्न नौवां वृहत चुनावी सर्वेक्षण है।
केंद्र अपनी विशिष्ट पद्धति के आधार पर किए गए सर्वेक्षण अध्ययन द्वारा त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) -इंडीजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफ़टी) गठबंधन, नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की जीत का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही केंद्र मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा परिणाम का अनुमान लगाया है।
Election Result LIVE Updates: नागालैंड में 20 सीटों पर BJP उम्मीदवार
नागालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि उसकी सहयोगी भाजपा ने 60 सदस्यीय सदन में 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। अकुलुतो सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली। वहीं, कांग्रेस राज्य में 23 सीटों पर चुनाव लड़ी।
राज्य में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो कर रहे हैं। नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के नेता कुझोलुजो नीनू ने कहा कि पार्टी चुनाव के बाद के समीकरणों के लिए तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अगर एग्जिट पोल की बात करें तो नागालैंड में NDPP-BJP गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार हैं।
मतगणना से पहले संगमा-सरमा की मुलाकात
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा से मुलाकात की। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा नीत पूर्वोत्तर विकास गठबंधन (एनईडीए) के प्रमुख शर्मा और संगमा की मुलाकात मंगलवार रात गुवाहाटी के एक होटल में हुई।
एग्जिट पोल में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने व संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के अनुमान है। एनपीपी के नीत मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के हिस्से के रूप में भाजपा और एनपीपी मेघालय में पिछले 5 वर्षों से सरकार चला रही हैं, लेकिन दोनों दलों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा था।