देवरिया। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दबंगों ने दो लोगों की हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पहली घटना : ईंट से कुचलकर युवक की हत्या
पहली घटना खरजरवा गांव की है, जहां 20 वर्षीय संदीप यादव, जो 12वीं कक्षा का छात्र था, को आरोपियों ने ईंट से कुचलकर बेरहमी से मार डाला। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। वारदात के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।
दूसरी घटना : दावत से लौटते समय दबंगों का हमला
दूसरी घटना महुआबारी गांव की है, जहां उदयभान यादव रात को दावत से लौट रहे थे, तभी दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह किसी तरह घर पहुंचे, लेकिन हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच तेज, एसपी ने किया घटनास्थलों का निरीक्षण
घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मौके का मुआयना किया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
इलाके में दहशत, पुलिस की सख्ती बढ़ी
दोनों घटनाओं के बाद से इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या दोनों घटनाओं में कोई आपसी संबंध है या ये अलग-अलग मामलों का नतीजा हैं।
अब देखना होगा कि पुलिस इन हत्याओं के पीछे की पूरी साजिश को कब तक उजागर करती है और मुख्य आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।