सुनीता विलियम्स की वापसी में कितने खतरे: स्पेसक्राफ्ट का एंगल बदला तो…

वॉशिंगटन: सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी हो रही है। 8 दिनों के लिए स्पेस गईं सुनीता पिछले 9 महीने से वहां फंसी थीं। आखिरकार 19 मार्च 2025 को सुनीता इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होंगी।

Advertisement

ये स्पेसक्राफ्ट 400 किमी का सफर करीब 3 घंटे में तय करके अटलांटिक महासागर या मेक्सिको की खाड़ी में स्प्लैश डाउन होगा। हालांकि धरती पर एंट्री के समय ड्रैगन कैप्सूल का एंगल सटीक होना जरूरी है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की पुष्टि कर दी है। बीते नौ महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे दोनों एस्ट्रोनॉट अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरेंगे। बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन क्राफ्ट में वापस लाया जाएगा। ड्रैगन क्राफ्ट इनको लेने ISS पर पहुंच चुका है। नासा ने बताया है कि फ्लोरिडा तट पर अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ये यान मंगलवार शाम लगभग 5:57 बजे (भारत में 19 मार्च, बुधवार तड़के 3:27 बजे) आएगा।

बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स बीते साल जून में अपने मिशन पर अंतरिक्ष में गए थे। उनका स्टारलाइनर यान खराब हो गया था। ऐसे में दोनों नौ महीने से ज्यादा समय से ISS पर फंसे हुए थे। अब उन्हें वापस लाने के लिए स्पेसएक्स ड्रैगन का इस्तेमाल किया जा रहा है। दोनों अंतरिक्ष यात्री दो दूसरे यात्रियों के साथ मंगलवार शाम को पृथ्वी पर वापस आएंगे। नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल में वापस आएंगे।

लाइव देख सकेंगे सुनीता की वापसी

नासा ने अपने बयान में कहा है कि ISS से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। यह प्रसारण सोमवार रात 10:45 बजे (भारत में 18 मार्च सुबह 8:30 बजे) ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने की तैयारी के साथ शुरू होगा। इसके बाद यान के उतरने तक इसकी स्ट्रीमिंग जारी रहेगी। इससे दर्शक इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बन सकेंगे।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे। उन्हें महज एक हफ्ते के बाद धरती पर वापस लौटना था लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में खराबी की वजह से दोनों वहां फंस गए। स्पेस में रहते हुए सुनीता विलियम्स ने कई अहम काम करते हुए रेकॉर्ड बनाए हैं। भारतीय मूल की अमेरिकी सुनीता विलियम्स दुनिया की सबसे अनुभवी एस्ट्रोनॉट में शुमार हैं।

नासा स्वागत के लिए तैयार

नासा से जुड़े स्टीव स्टिच ने कहा कि बुच और सुनीता ने शानदार काम किया है और हम उन्हें वापस लाने के लिए उत्साहित हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने लगातार कहा है कि वो स्पेस स्टेशन में खुश हैं। सुनीता ने तो इसे अपना ‘हैप्पी प्लेस’ भी बताया है। हालांकि मेडिकल एक्सपर्ट ने स्पेस में लंबे समय तक रहने की वजह से दोनों की सेहत पर खराब असर होने का अंदेशा जाहिर किया है।

सुनीता और विल्मोर इतने लंबे समय तक स्पेस में कैसे फंस गए?

  • स्टारलाइनर मिशन के दौरान 28 रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टरों में से 5 फेल हो गए थे। 25 दिनों में 5 हीलियम लीक भी हुए। हीलियम प्रोपलेंट को थ्रस्टरों तक पहुंचाने के लिए बहुत अहम है। ऐसे में स्पेसक्राफ्ट के सुरक्षित रूप से लौटने पर चिंताएं थी।
  • डेटा का विश्लेषण करने के बाद, नासा ने फैसला लिया कि स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए सुरक्षित नहीं है, इसलिए वो अंतरिक्ष यात्रियों के बिना ही स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को 6 सिंतबर को पृथ्वी पर वापस ले आया।
  • अब स्पेसएक्स को स्पेस स्टेशन में फंसे एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने की जिम्मेदारी दी गई। स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट हर कुछ महीनों में 4 एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन लेकर जाता है और वहां मौजूद पिछले क्रू को वापस पृथ्वी पर लाता है।
  • स्पेसएक्स ने जब 28 सितंबर 2024 को क्रू 9 मिशन लॉन्च किया तो इसमें भी 4 एस्ट्रोनॉट जाने वाले थे, लेकिन सुनीता और बुच के कारण दो सीट खाली रखी गई। इसके बाद पिछले क्रू-8 मिशन के 4 एस्ट्रोनॉट 25 अक्टूबर को इस स्पेसक्राफ्ट से पृथ्वी पर वापस लौट आए।
  • 15 मार्च को SpaceX ने 4 एस्ट्रोनॉट्स के साथ क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। 16 मार्च को ये एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंच गए। अब क्रू-9 के दो एस्ट्रोनॉट के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here