नई दिल्ली। War 2 Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी, क्योंकि ऋतिक इंजर्ड हो गए थे। मगर अब लग रहा है तमाम अटकलों के बीच फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इस बार बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन और टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर आपस में भिड़ते नजर आने वाले हैं। रिलीज डेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…
कब रिलीज होगी वॉर 2?
200 करोड़ के बजट में बन रही वॉर 2 को लेकर यश राज फिल्मस (Yash Raj Films) ने एक्स पर एक ट्वीट किया था। ट्वीट में बताया गया, ‘कहना पड़ेगा… आपने #वॉर2 की मार्केटिंग शुरू होने से पहले ही माहौल बना दिया है… 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचेगा…” यानि वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।’ सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लगी है। अगर आप भी इस फिल्म को थिएटर में देखना का प्लान बना रहे हैं तो डेट को तुरंत सेव कर लें।
स्पाई यूनिवर्स की कड़ी में ये अगली फिल्म साबित होने वाली है। सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ‘टाइगर 3’ के बाद से ही वॉर 2 को लेकर चर्चा बढ़ गई थीं। YRF ने इस यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर से की जो साल 2012 में रिलीज हुई थी।
जिसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’ (2017) और ‘वॉर’ (2019) आई। ‘पठान’ (2023) में इन सभी फिल्मों के किरदारों की झलक देखने को मिली थी। फिल्म में सलमान ने भी कैमियो रोल किया था वहीं ‘टाइगर 3’ में शाह रुख खान ने एक छोटा सा रोल किया था। अब देखना है कि वॉर 2 में किन किरदारों का कैमियो रोल देखने को मिलता है।
रजनीकांत की फिल्म से टकराएगी वॉर 2?
बड़े बजट में बन रही वॉर 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना इतना आसान भी नहीं होने वाला है। बताया जा रहा है कि मूवी की टक्कर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली (Coolie) से देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को पैन-इंडिया रिलीज किया जाने वाला है। हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स 120 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। अब देखना है कि ये फिल्में क्लैश होती हैं या इनमें से किसी की तारीख को आगे बढ़ाया जाता है।