मुगल बादशाह औरंगजेब इन दिनों काफी सुर्खियों में है और देश में कई लोग मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर देश की सियासत में घमासान मच गया। बीजेपी लगातार अबू आजमी की आलोचना कर रही है और उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
अब एक बार फिर मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान चर्चा में आ गया है। उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है और मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, नाथूराम गोडसे से बेहतर थे औरंगजेब।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता देश में नफरत का बीज बो रहे हैं, जिसके नाते हिंसा दर हिंसा ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
उन्होंने आगे कहा, जो लोग यह कहते हैं कि औरंगजेब बहुत की हिंसक थे और उनको सबसे खराब बादशाह माना गया। मैं कहना चाहता हूं कि हो सकता है कि वो खराब रहे हो, लेकिन वो नाथूराम गोडसे से बेहतर थे। नाथू राम गोडसे ने इस देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। हम समझते हैं कि जो लोग दूसरों पर उंगली उठाते हैं उनको पहले अपने दामन में झांक कर देखना चाहिए। तब दूसरों पर उंगली उठाने की कोशिश करनी चाहिए।
बता दे कि महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान पर उत्तर प्रदेश में भी सियासत गर्मा गई। सपा विधायक के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,था “उसे यूपी भेज दो, हम उसका इलाज कर देंगे।” इस पर समाजवादी पार्टी ने भी पलटवार किया है।
सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में लोग खुद ठीक नहीं हो पा रहे, अब अबू का इलाज करेंगे। समय बदलता है, कौन किसका क्या कर दे, कोई नहीं जानता।” उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल इतिहास की बात करते हैं, लेकिन वर्तमान मुद्दों पर बात नहीं करते।