Amazon Prime महंगा, तो Netflix आज से हुआ सस्ता

साल 2021 का आखिरी माह दिसंबर अपने साथ कई तरह के बदलाव लेकर आया है। इस दौरान मोबाइल रिचार्ज समेत कई चीजों पर भारी महंगाई की मार पड़ी है। लेकिन इस बीच नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कटौती करके ग्राहकों को राहत देने का काम किया है। ऐसे में आज से नेटफ्लिक्स देखना सस्ता हो गया है, जबकि आज से ही Amazon Prime देखने वाले ग्राहकों पर महंगाई की मार पड़ेगी।

Netflix का मंथली प्लान 179 रुपये वाला प्लान प्लान 149 रुपये में आएगा। यह एक सिंगल मोबाइल और टैबलेट स्क्रीन प्लान है। इस प्लान में SD कंटेंट देखा जा सकेगा।

मोबाइल, टैबलेट, टीवी और लैपटॉप सपोर्ट वाले Netflix के बेसिक मंथली प्लान में सबसे ज्यादा कटौती की गई है। यह प्लान 499 रुपये में आता था, जिसे घटाकर 199 रुपये कर दिया गया है।

Netflix का दो स्क्रीन वाला स्टैंडर्ड प्लान 499 रुपये में आएगा। इसमें फुल एचडी कंटेंट देखा जा सकेगा। वही प्रीमियम प्लान 649 रुपये में आएगा। इसमें 4 स्क्रीन और अल्ट्रा एचडी 4k सपोर्ट मिलेगा।

Amazon Prime का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 129 रुपये में आता था, जिसे बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया गया है। यह प्लान बिना स्क्रीन लिमिट के साथ आता है।

अमेजन प्राइम का सालाना प्लान 999 रुपये में आता था, जिसकी कीमत बढ़कर 1,499 रुपये हो गई है। Netflix की ओर से सलाना प्लान नहीं ऑफर किया जाता है। लेकिन अगर आप मोबाइल सब्सक्रिप्सन प्लान लेते हैं, तो आपको सालभर में 1,788 रुपये देने होंगे, जो कि Amazon Prime के सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान से करीब 289 रुपये महंगा होगा। वही Netflix का बेसिक सालाना बजट 2,388 रुपये और स्टैंडर्ड प्लान 5,988 रुपये और प्रीमियम प्लान 7.88 रुपये में आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here