Azam Khan बोले, लुलु मॉल का मालिक आरएसएस का फंड रेजर

मुरादाबाद। सपा नेता और विधायक आजम खां ने एक बार फिर लखनऊ के लुलु मॉल (Lucknow Lulu Mall) को लेकर तीखा बयान दिया है। इस बार तो उन्होंने लुलु मॉल (Lulu Mall) के मालिक को आरएसएस (RSS) को चंदा देने वाला बता दिया।

Advertisement

कहा कि लुलु मॉल के मालिक को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) यानी आरएसएस को चंदा देते हैं। वही मॉल में नमाजी लाया और नमाज पढ़वाई। इसके बाद वही मॉल में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने वाला लाया। लुलु मॉल का नाम बदलना चाहिए लेकिन, नहीं बदलेगा, क्योंकि मालिक उसी नाम पर तो कमा रहा है।

Azam बोले, हम सिकंदर तो नहींं बन पाए, बंदर जरूर बन गए हैं

यूपी विधानसभा चुनाव में हार के सवाल पर आजम खांं बोले, जो जीता वही सिकंदर, हम सिकंदर तो नहीं लेकिन, मदारी के बंदर जरूर बन गए हैंं।कभी रामपुर कोर्ट में कभी लखनऊ, मुंबई, फिरोजाबाद की कोर्ट में पेश होते रहते हैंं। पेशी के दौरान सपा नेता आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम व अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

मुरादाबाद MP MLA Court में पेशी पर आए थे आजम खां

मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट में सपा नेता आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ पेशी पर आए थे। एसीजेएम चार को कोर्ट में उनके खिलाफ फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा से अभद्र टिप्पणी करने के मामले के साथी ही साल 2008 में छजलैट थाने में दर्ज मुकदमे पेशी हुई।

Azam Khan ने मीडिया के हर सवाल पर कटाक्ष किया

आजम खां ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा लखनऊ में बने लुलु माल का मालिक आरएसएस का फंड रेजर है। मॉल में नमाजी भी वही लाया था और विवाद भी उसी ने खड़ा किया। मॉल का नाम बदलना चाहिए लेकिन, नाम नहीं बदला जाएगा, क्योंकि इस नाम से लुलु माल का मालिक कमा रहा है।

उन्होंने कहा ज्यादा जानकारी माल का मालिक ही दे सकता है मैं नहीं। आजम खांं ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो लंगोटे सिलने को दिए हैंं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here