भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले मुकाबले की पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले से टेस्ट डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन (59 रन) बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 78 बॉल पर 37 रन बनाए। दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल ने 74 बॉल पर 26 रन का योगदान दिया।
शुक्रवार सुबह टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 73 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली ने 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को मुकाबले का पहला दिन है और दूसरा सेशन जारी है।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 105 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं।
मिचेल मार्श ने वॉशिंगटन सुंदर (4 रन) और ध्रुव जुरेल (11 रन) को पवेलियन भेजा। केएल राहुल (26 रन) और यशस्वी जायसवाल (शून्य) को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। जबकि जोश हेजलवुड ने विराट कोहली (5 रन) और देवदत्त पडिक्कल (शून्य) के विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।
लाइव अपडेट्स
नीतीश के बाद पंत को जीवनदान, पैट कमिंस से कैच छूटा
39वें ओवर की चौथी बॉल पर ऋषभ पंत को भी जीवनदान मिला। पंत ने मिडिल-लेग स्टंप की गुड लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन मिडऑन के पास गई, जहां कप्तान पैट कमिंस ने कैच ड्रॉप कर दिया।
नीतीश आउट होने से बचे, कमिंस ने DRS नहीं लिया
37वें ओवर में नीतीश रेड्डी को जीवनदान मिला। क्योंकि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने DRS नहीं लिया। स्टार्क की बॉल नीतीश के ग्लव्स से लगकर गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में गई, पर ऑस्ट्रेलिया ने DRS नहीं लिया।
भारत का छठा विकेट गिरा, सुंदर आउट
भारतीय टीम ने 32वें ओवर में छठा विकेट भी गंवा दिया है। वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल मार्श ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। मार्श ने ध्रुव जुरेल (4 रन) को भी आउट किया।
59 रन पर भारत का 5वां विकेट गिरा, जुरेल आउट
भारतीय टीम ने 59 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिया हैं। 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर ध्रुव जुरेल आउट हुए। उन्हें मिचेल मार्श ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया।
ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के नाम रहा पहला सेशन
पर्थ टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के नाम रहा। इसमें टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। पंत और जुरेल नाबाद रहे।
केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया, जबकि विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल सके। स्टार्क और हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले।
भारत का स्कोर 50 रन पार
भारतीय टीम ने 25वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। मिचेल स्टार्क के ओवर में ध्रुव जुरेल ने चौका जमाकर टीम को 50 पार पहुंचाया।
भारत का चौथा विकेट गिरा, राहुल आउट
भारतीय टीम ने 50 रन के अंदर चौथा विकेट गंवा दिया है। केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
केएल राहुल के 3 हजार टेस्ट रन पूरे
विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट, हेजलवुड को दूसरा विकेट
भारत ने पारी के 17वें ओवर में 32 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। यहां विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। हेजलवुड ने शॉर्ट लेंथ बॉल डाली, जो अतिरिक्त उछाल के साथ कोहली तक पहुंची। कोहली ने इसे शरीर के पास से खेला लेकिन बॉल बल्ले के बाहरी हिस्से में लगकर ख्वाजा के पास चली गई।
भारत का दूसरा विकेट गिरा, पडिक्कल भी शून्य पर आउट
भारत ने पारी के 11वें ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया है। यहां देवदत्त पडिक्कल आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। पडिक्कल ने 23 बॉल का सामना किया, लेकिन खाता नहीं खोल सके।
हेजलवुड ने ओवर की आखिरी बॉल गुड लेंथ पर रखी, जो ऑफ स्टंप से बाहर की ओर स्विंग कर रही थी। पडिक्कल इसे डिफेंड करने के लिए आगे आए, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई।
जायसवाल के आउट होने के बाद 3 फोटो देखिए



जायसवाल शून्य पर आउट, स्टार्क ने पवेलियन भेजा
भारत ने 5 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है। यहां युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर गली में खड़े नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच कराया। जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके।
स्टार्क ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर बॉल डाली। यशस्वी आउट स्विंग कर रही इस बॉल पर ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और मैकस्वीनी को कैच थमा बैठे।
गिल चोट के कारण नहीं खेल रहे- BCC
मैकस्वीनी डेब्यू करेंगे- पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
हमारे लिए मामला (टॉस का फैसला) 50-50 है। हम थोड़े खुश भी हैं। किसी भी फॉर्मेट में इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने लायक होती है। मैकस्वीनी डेब्यू करेंगे और अन्य खिलाड़ी वही हैं जो नियमित तौर पर खेलते हैं।
हमारी तैयारी अच्छी है- जसप्रीत बुमराह, भारतीय कप्तान
हमारी तैयारी अच्छी है। इसलिए हम बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। नीतीश कुमार रेड्डी सहित 4 तेज गेंदबाज हैं और सुंदर एकादश में इकलौते स्पिनर हैं।
भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, 4 पेसर्स के साथ उतरी टीम
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। टीम में वॉशिंगटन सुंदर इकलौते स्पिनर हैं।

पिच रिपोर्ट- टॉस जीतने वाली टीम को गेंदबाजी करनी चाहिए
वसीम अकरम ने पिच पर कहा कि विकेट में उछाल और घास दोनों है। पिच काफी सख्त है। गेंद पड़ने के बाद उछाल के साथ साथ सीम भी काफी होगी। टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए।
नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा डेब्यू करेंगे, कोहली ने दोनों को कैप दी
नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। इन दोनों को विराट कोहली ने डेब्यू कैप दी।