वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) और उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह रविवार को वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। जेपी नड्डा आज यहां रोहनियां में पूर्वांचल के सबसे बड़े पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहीं हरहुआ गोकुल धाम में काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों, राज्यसभा और लोक सभा सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्य, महापौर संग बैठक करेंगे। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी हिस्सा लेंगे।
जेपी नड्डा का दो दिवसीय दौरा रहेगा
गोकुल धाम में पंचायत चुनाव को लेकर भी मंथन होगा। शाम को रोहनियां स्थित नवनिर्मित कार्यालय का और वर्चुअली प्रयागराज कार्यालय का उद्धघाटन करेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद IT टीम के लोगों से मुलाकात करेंगे। 7 बजे शाम को चौधरी लान BHU में सामाजिक नेताओं के साथ संवाद करेंगे।

दूसरे दिन काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव दर्शन करेंगे
1 मार्च को जेपी नड्डा सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे। विश्वनाथ कॉरिडोर का निरिक्षण करने के बाद काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। दस बजे पड़ाव स्थित दीनदयाल स्मृति उपवन सोशल मीडिया टीम और मंडल प्रभारीयों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
CM योगी ने संचारी रोग टीकाकरण अभियान की शुरुआत की
इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ ने आदर्श इंटर कॉलेज चोलापुर और सामुदायिक केंद्र चोलापुर का भी दौरा किया। उन्होंने संचारी रोग के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। CM योगी ने कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस से हम लोगों ने लड़ाई अभियान शुरू किया था। आज यूपी के 38 जिलों में 75 प्रतिशत नियंत्रण पा लिया गया है। मौत के आंकड़ों पर 95 फीसदी नियंत्रण कर लिया गया है। विषाणु जनित बीमारी की वजह खुले में शौच और गंदगी थी। मस्तिष्क ज्वर से जुड़ी हर बीमारी पर नियंत्रण करना है।
