BJP सांसद को फोन पर धमकी, ’50 लाख दो वरना खत्‍म कर देंगे पूरा परिवार

प्रयागराज। भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल को कॉल करके परिवार समेत जान से मार डालने की धमकी दी गई है। इससे पहले उनको खत भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। बार-बार फोन करके परेशान करने वाले के खिलाफ केशरी देवी पटेल ने मोबाइल नंबर के आधार पर कर्नलंज थाने में रंगदारी और हत्या की धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

एफआईआर के मुताबिक केशरी देवी पटेल के मोबाइल पर एक नवंबर की रात 9 बजकर 55 मिनट पर एक अंजान नंबर से किसी ने कॉल किया। उस वक्त फोन रिसीव नहीं हो सका। तीन मिनट बाद फिर उसी नंबर से कॉल आई। उससे नाम पूछने पर अपशब्द बोलने लगा। गोली देते हुए रंगदारी मांगी। कहा कि रुपये नहीं मिले तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इससे बाद फिर से कॉल करके धमकाया। रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गई।

पुलिस को यह भी बताया कि एक महीने पहले एक डाक से खत भेजा गया था। उस खत के माध्यम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। धमकी दी गई थी लेकिन इस मामले को परिजनों ने गंभीरता से नहीं लिया। खत के बाद फोन करके धमकी देने के बाद मामला गंभीर हो गया। कर्नलगंज थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज  करा लिया। कर्नलगंज पुलिस सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here