BSE का सेंसेक्स 161 अंक चढ़ा, इंडेक्स 49 हजार के स्तर पर

नई दिल्ली। मजबूत तिमाही नतीजे और वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते घरेलू मार्केट की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई। BSE का सेंसेक्स 49 हजार और निफ्टी 14,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त में बैंकिंग शेयर में सबसे आगे हैं। बैंक इंडेक्स में 1.15% की बढ़त है।

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर टॉप लूजर

सुबह 10:26 बजे सेंसेक्स 161.19 अंक ऊपर 49,039.73 पर कारोबार कर रहा है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.42% नीचे कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर HDFC का शेयर 2.66% ऊपर कारोबार कर रहा है। BSE पर 2,576 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 948 बढ़त और 1,500 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 194.17 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

निफ्टी 14,400 के पार पहुंचा

इसी तरह NSE का निफ्टी इंडेक्स भी 43.10 अंकों की बढ़त के साथ 14,415.00 पर कारोबार कर रहा है। इसमें ग्रासिम का शेयर 4.47% ऊपर कारोबार कर रहा है। UPL, HDFC और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी बढ़त है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.53% नीचे कारोबार कर रहा है। इसके साथ-साथ पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.61% तक की गिरावट है।

स्टोव क्राफ्ट का IPO

आज से किचन अप्लायंसेज कंपनी स्टोव क्राफ्ट का IPO खुलेगा। इसका इश्यू प्राइस 384-385 रुपए तय किया गया है। इसके तहत 95 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके लिए शेयर का इश्यू प्राइस 384-385 रुपए तय किया गया है। एक लॉट 38 शेयरों का है। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह IPO 28 जनवरी, गुरुवार को बंद होगा।

लार्सन एंड टुब्रो सहित अन्य कंपनियों के आएंगे नतीजे

सोमवार को लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, आरती ड्रग्स, APLअपोलो ट्यूब्स, एस्टेक लाइफसाइंसेस, कैन फिन होम्स, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, ICICI सिक्योरिटीज, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, RPG लाइफ साइंसेज, शारदा क्रॉफेम और यूको बैंक के साथ 41 कंपनियां आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

वैश्विक बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव

कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीन की सप्लाई में देरी की चिंता से एशियाई बाजारों में निवेशक चिंतित हैं। इसीलिए शुरुआती कारोबार में ज्यादातर इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जो फिलहाल बढ़त में है। 25 जनवरी को जापान का निक्केई इंडेक्स 0.42%, हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 1.62% और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.49% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इसी तरह कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.69% और ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार में तेजी है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में IBM और इंटेल जैसी बड़ी टेक कंपनियों में बिकवाली के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे।

बाजार में भारी विदेशी निवेश जारी

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक 22 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 635.69 करोड़ रु. और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,290 करोड़ रु. के शेयर बेचे थे। FII ने 1-22 जनवरी के दौरान 24,469 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here