भारत के उभरते हुए और कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शि फेंग को सीधे गेम में धूल चटाते हुए कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। लक्ष्य सेन ने चीन के 10वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 21-18 21-20 से पराजित किया है।
इसके साथ ही लक्ष्य का कनाडा ओपन के दूसरी बार खिताबी जंग में पहुंचे थे जबकि पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया था। हालांकि नये सत्र में उनकी फॉर्म पहले जैसी नहीं रही थी। इसका नतीजा ये हुआ कि उनको रैकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा।
इतना ही नहीं लक्ष्य सेन रैंकिंग में 19वें नंबर पर खिसक गये। 2021 विश्व चैम्पियनशिप में इस 21 साल के खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता था। इस मुकाबले से पहले फेंग के खिलाफ लक्ष्य सेन का जीत का रिकॉर्ड 4-2 का था। हालांकि मौजूदा टूर्नामेंंट में उन्होंने पुरानी लय पकड़ ली और सेमीफाइनल में जापान के केंटा निशिमोटो पर सीधे गेम में पराजित कर सनसनी फैला दी।
उन्होंने जापान के 11वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 21-17 21-14 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। पिछले साल अगस्त में लक्ष्य सेन की नाक की सर्जरी करायी थी।
इस वजह से उनको कुछ समय के लिए कोर्ट से बाहर रहना पड़ा था। वापसी के लिए उन्होंने कोर्ट पर लंबा वक्त बिताया है और थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर उन्होंने वापसी के संकेत दिए।
एशियन गेम्स से पहले लक्ष्य ने लय हासिल कर ली जो भारतीय बैडमिंटन के लिए अच्छी खबर है। दूसरी तरफ दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकीं और महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जापान की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची से 14-21 15-21 से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
लक्ष्य सेन की जीत से बैडमिंटन प्रेमियों में खुशी की लहर है और उम्मीद है कि एशियन गेम्स में उनका शानदार खेल जारी रहेंगा।