CM फडणवीस खुले तौर पर शिंदे से चाहते है क्या छुटकारा ?

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा होती दिख रही है। 2 महीने पहले ही महाविकास अघाड़ी को हराकर महायुति गठबंधन ने फिर से सरकार बनाई थी लेकिन इस बार शिंदे को सीएम से हटाकर उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई थी।

Advertisement

शिवसेना- एनसीपी और बीजेपी की नई सरकार को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनना नहीं चाहते थे लेकिन मजबूरी में उनको ये पद लेना पड़ा।

लोकल मीडिया की माने तो  प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच बोलचाल बंद है और दोनों एक दूसरे को देखना तक नहीं चाहते हैं। इतना ही नहीं बीजेपी अब खुले तौर पर एकनाथ शिंदे से छुटकारा पाने का मौका तलाश रही है।  सीएम फडणवीस लगातार दूसरे दलों के नेताओं से मुलाकात कर शिंदे को मुश्किल में डाल रहे हैं।

फडणवीस महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है। ये मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि सूबे का सीएम खुद उनसे मिलने गए थे। इतना ही नहीं फडणवीस ने अपने आवास पर शिवसेना यूबीटी के 3 नेताओं का स्वागत किया।

ऐसे में कहा जा सकता है कि सीएम फडणवीस लगातार मौके की तलाश में जिससे उनको एकनाथ शिंदे से छुटकारा मिल सके। सीएम फडणवीस एकनाथ शिंदे को संदेश देना चाहते हैं कि उनके पास उनका विकल्प भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here